

मंत्री लखमा ने बनाई चाय, बांटे उबले अंडे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो दिन के बीजापुर प्रवास पर आये प्रदेश के आबकारी व जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए। बस्तर में दादी के नाम से लोकप्रिय मंत्री कवासी लखमा ने यहां बस स्टैंड में ऐसा कुछ किया कि लोग दादी के मुरीद हो गए।
दरअसल कलेक्टरेट में समीक्षा बैठक के बाद मंत्री लखमा बीजापुर के नये बस स्टैंड पहुंचे। उनके साथ विधायक विक्रम मण्डावी भी मौजूद थे। उन्होंने ने यहां स्थानीय व्यापरियों से भेंट मुलाकात के दौरान मंत्री लखमा एक ठेले पर गये और वहां जाकर चाय बनाई। इतना ही नहीं उन्होंने पास के ही एक अंडे के ठेले पर पहुंचकर वहां मौजूद कुछ लोगों को उबले अंडे बांटे और खुद भी उबले अंडे का लुत्फ लिया। कोंटा विधानसभा से लगातार चार बार के विधायक व वर्तमान में प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा बस्तर में दादी के नाम से प्रसिद्ध हैं।