ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा: लोकसभा में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का जवाब, जानिए सदन में क्या क्या हुआ ?

Bihar will not get special state status in Lok Sabha: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर नीतीश सरकार को केंद्र सरकार से बड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में साफ कहा कि विशेष राज्य का दर्जा पाने के लिए सभी राज्यों को मानक पूरे करने होते हैं। बिहार में ऐसा कुछ नहीं है।

‘बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा’

Bihar will not get special state status in Lok Sabha: दरअसल, बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, केंद्र सरकार का लोकसभा में जवाब लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जेडीयू के सवाल के जवाब में कहा कि ”बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के लिए जो प्रावधान पूरे करने होते हैं, वे बिहार में नहीं हैं.

जेडीयू के सवाल पर केंद्र सरकार का जवाब

Bihar will not get special state status in Lok Sabha:आपको बता दें कि जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी और अपना सवाल पूछा था, जिसके जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय विकास परिषद ने विशेष राज्य श्रेणी के लिए मानक तय किए हैं.

इनमें कठिन भौगोलिक परिस्थितियाँ, कम जनसंख्या घनत्व, आदिवासी बहुल क्षेत्र और पड़ोसी देशों के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के साथ-साथ आर्थिक और संरचनात्मक पिछड़ापन शामिल है. कुछ राज्यों को इसी आधार पर विशेष राज्य का दर्जा दिया गया है, लेकिन बिहार के संबंध में ऐसा कुछ नहीं है.

2012 की एनडीसी रिपोर्ट का हवाला

Bihar will not get special state status in Lok Sabha: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सदन को बताया कि मनमोहन सरकार के दौरान 30 मार्च 2012 को एक अंतर-मंत्रालयी समूह ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का अनुरोध किया था, जिस पर उसकी रिपोर्ट पेश की गई थी।

Bihar will not get special state status in Lok Sabha: इस रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि विशेष राज्य को लेकर एनडीसी के मौजूदा मानदंडों के आधार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का कोई प्रावधान नहीं है।

बिहार विशेष मानदंडों में फिट नहीं बैठता’

Bihar will not get special state status in Lok Sabha: इस तरह केंद्र सरकार ने मनमोहन सरकार के दौरान एनडीसी की रिपोर्ट का हवाला देकर सदन में यह साफ कर दिया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का कोई प्रावधान नहीं है।

Bihar will not get special state status in Lok Sabha: आपको बता दें कि बिहार की क्षेत्रीय पार्टियां आरजेडी और जेडीयू लंबे समय से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही हैं, लेकिन दोनों पार्टियों के केंद्र सरकार में होने के बावजूद मांगों को खारिज कर दिया गया है।

सर्वदलीय बैठक में उठा था मुद्दा

Bihar will not get special state status in Lok Sabha: आपको बता दें कि जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने सर्वदलीय बैठक में यह मुद्दा उठाया था। साथ ही इस मुद्दे को सांसद रामप्रीत मंडल ने लोकसभा में भी उठाया था। जेडीयू ने कहा था कि केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे या फिर उसे विशेष पैकेज दे।

किस राज्य को मिला है विशेष राज्य का दर्जा

Bihar will not get special state status in Lok Sabha: फिलहाल भारत में 11 राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा दिया गया है। इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड शामिल हैं।

किस राज्य ने की विशेष दर्जे की मांग

Bihar will not get special state status in Lok Sabha: बिहार के अलावा देश के चार राज्य भी लगातार विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं, जिनमें ओडिशा, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और गोवा शामिल हैं। ये राज्य भी लगातार अपने राज्यों के लिए विशेष पैकेज की मांग करते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- मवेशियों और लाखों मछलियों का ‘दुश्मन’ कौन ? भाटिया शराब फैक्ट्री के खिलाफ भड़का आक्रोश, जहर और बदबू इंसानों पर खतरा, कचरे के डब्बे में सिस्टम का नोटिस

इसे भी पढ़ें- मवेशियों और लाखों मछलियों का ‘दुश्मन’ कौन ? भाटिया शराब फैक्ट्री के खिलाफ भड़का आक्रोश, जहर और बदबू इंसानों पर खतरा, कचरे के डब्बे में सिस्टम का नोटिस

इसे भी पढ़ें- मुंगेली मवेशी बाजार घोटाले की सीक्रेट फाइल ? CMO और कैशियर पर FIR, किन अफसरों पर कानूनी तलवार, जानिए किससे जुड़े हैं मामले के तार ?

इसे भी पढ़ें- राजेंद्रग्राम के बंदूक तस्करों की सीक्रेट कहानी: MP से छत्तीसगढ़ बेचने लाए देशी पिस्टल, पेट्रोलिंग टीम के हत्थे चढ़ा, जानिए कौन हैं नरेंद्र और अभिनाश ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button