North East Express Train Accident: एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा, नॉर्थ-ईस्ट ट्रेन की 6 बोगियां बेपटरी, हादसे में कई यात्री….!
Bihar North East Express Accident: बिहार के बक्सर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 3 बोगी पलट गए हैं. घटना स्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हो गई है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए है.
Bihar North East Express Accident Latest Full Detail
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.’
Bihar North East Express Accident Latest Full Detail
- नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने इस बीच हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
- पटना- 9771449971
- दानापुर- 8905697493,
- आरा- 8306182542
- कंट्रोल रूम का नंबर 7759070004 है.
Bihar North East Express Accident Latest Full Detail
बताया जाता है कि रेल दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से अपने गंत्वय कामख्या की ओर जा रही थी. ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन बक्सर जंक्शन से यह ट्रेन आरा के लिए रवाना हुई थी. इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, जानकारी ली जा रही है.
बक्सर से 10 से ज्यादा एंबुलेंस रवाना
इस हादसे के बाद कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका की जा रही है. रात होने की वजह से लोगों का रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है. जानकारी के मुताबिक 10 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दिए गए. साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है.
- बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने ली घटना की जानकारी
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने संसदीय क्षेत्र बक्सर अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे को लेकर रेलवे के अधिकारियों से बात की है.
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौब ने कहा कि राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS