BIG BREAKING: पुलिस थाने से 100 मीटर की दूरी पर बन रहा था ‘बम’, ब्लास्ट होने से 10 की हुई मौत तो खुली पोल, PM ने जताया शोक

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में गुरुवार रात एक बिल्डिंग में हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बिल्डिंग में हुए इस धमाके के कारण आसपास के कई अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
हैरत की बात ये है कि जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर था. पड़ोसियों का कहना है कि इस मकान में बम बनाए जाते थे. पीड़ित परिवार पटाखे बनाने का कारोबार करता है.
भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि विस्फोट कस्बे के काजबलीचक इलाके में महेंद्र मंडल के घर के अंदर हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे दो से तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है.
वहीं, भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है. उन्होंने कहा, एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ.
उधर, भागलपुर के पूर्व डिफ्टी मेयर प्रति शेखर ने कहा, भागलपुर में आये दिन बम विस्फोट की घटना बढ़ती जा रही है. मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीमें पहुंच गई हैं.
एसएसपी बाबू राम भारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल पर धेराबंदी कराते हुए दो जेसीबी लगाकर मलबा साफ कराने और उसमें दबे लोगों को निकालने का काम तेजी से शुरू कराया गया.
पीएम मोदी ने की नीतीश कुमार से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भागलपुर में बम धमाकों में हुई मौतों पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. घटना को लेकर पीएम मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की और पीड़ितों को हरसंभव मदद करने को कहा.