देश - विदेशस्लाइडर

Big Boss में राखी सावंत ने कंटेस्टेंट को ठंडे पानी में लगवाई डुबकी

Bigg Boss Marathi: ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने घर में आते ही तहलका मचा दिया है। उनके आने से सभी कंटेस्टेंट की वाट लग गई है। राखी को देखकर लगता है कि अब किसी की भी गलती होने पर उसे बिग बॉस द्वारा बार बार बोलकर गलती सुधारने का मौका नहीं मिलेगा। अब तो एंटरटेनमेंट क्वीन से उन्हें सजा मिलकर रहेगी। हाल ही में रिलीज एक प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह राखी ने एक्ट्रेस स्नेहलता को पूल के ठंडे पानी में डुबकियां लगवा दी है।

बिग बॉस मराठी में राखी की एंट्री

बिग बॉस मराठी के सीजन 4 में एक महीने पहले आई स्नेहलता अब आगे से ऐसी गलती करने से पहले एक बार तो जरूर सोच में पड़ जाएंगी। दरअसल हुआ ये की स्नेहलता अक्सर अपना माइक पहनना भूल जाती हैं। जिसके लिए बिग बॉस द्वारा उन्हें कई बार टोका भी जा चुका है। इस वीडियो में आप देख सकत हैं कि स्नेलता ने बर्तन धोते वक्त माइक नहीं पहना हुआ था, जिसपर बिग बॉस ने उन्हें टोका। बिग बॉस के कहते ही वो अपना माइक पहनने को दौड़ती हैं।

ड्रामा क्वीन राखी ने स्नेहलता पर ढाया कहर

लेकिन जहां राखी हो और वहां ड्रामा न हो ऐसा तो कम ही देखने को मिलता है। और उनके फैंस उनके इस एक्शन को देखने के लिए निगाहें गड़ाए बैठे रहते हैं। फिर क्या था, राखी आकर स्नेहलता से कहती हैं कि ‘ ऐसा बार बार नहीं चलेगा। तुम्हें जब इसकी सजा मिलेगी तभी तुम्हें याद रहेगा।‘ इसके बाद राखी उन्हें पूल के ठंडे पानी में 4-5 बार डुबकियां लगाने को कहती हैं।
 

फैंस कर रहे कमेंट

हालांकि स्नेहलता अपनी बात को रखते हुए राखी से कहती हैं कि ‘मैंने माइक क्यों नहीं पहना था, इसकी क्लैरिफिकेशन मैं दे चुकी हूं।‘ मगर राखी कहा सुनने वाली हैं। आखिरकार उन्हें राखी की बात माननी ही पड़ती है। वहीं पानी में डुबकी लगा रही स्नेहलता को राखी ठीक से अपनी सजा पूरी करने के लिए भी टोकती नजर आती हैं। राखी के फैंस उन्हें बिग बॉस में देखकर काफी खुश हैं। सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस बिग बॉस 16 में आने की भी डिमांड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस 16 में भी आ जाओ। बड़ा बोर चल रहा है। वहीं एक ने कहा- सब रेडी रहो हमारी क्वीन वाट लगाने आ गई है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button