Bigg Boss 16 : क्या साजिद खान को शो से आउट करेगा उनका ओवर कॉन्फिडेंस?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेटेड साजिद खान को यह कहते सुना गया कि अगर मैं नॉमिनेट भी हुआ तो इस घर से 100 पर्सेंट वापस नहीं जाऊंगा’। साजिद के अलावा जो प्रतियोगी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उनमें शामिल हैं, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर, प्रियंका चौधरी और टीना दत्ता का नाम भी शामिल है। दिलचस्प है कि साजिद के ग्रुप में शामिल निमृत और अब्दू इस हफ्ते सेफ हैं।
ऐसा लगता है कि साजिद काफी देर से इस शो को लेकर सीरियस हुए हैं। शुरुआत में उन्होंने खुद को हर मसले से दूर दिखाने की कोशिश की। जब दर्शकों की नजर में नहीं आए, तो खुलकर खेलने लगे। दर्शकों का मानना है कि साजिद काफी इस शो में बहुत ही ओवर कॉन्फिडेंट हो गए हैं, जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। दर्शक भी उनकी बातों
से हैरान हैं, खासकर इस बात से कि वह इस शो से अभी आउट नहीं होने वाले।
फिलहाल बिग बॉस के घर में सिर्फ अर्चना गौतम हैं, जिन्होंने साजिद के खिलाफ अपनी आवाज ऊंची की है। पिछले वीकेंड हुए टास्क में भी अर्चना ने साजिद को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इस वजह से दर्शकों का साथ भी अर्चना को मिल रहा है।
साजिद खान के ओवर कॉन्फिडेंस से दर्शक भी हैरान और खफा हैं। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जैसा माहौल है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि कहीं इस बार साजिद ही घर से बेघर ना हो जाएं। शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं। देखना होगा कि बिग बॉस 16 के घर में आगे क्या होता है।