देश - विदेशस्लाइडर

Bigg Boss 16: गौतम विज के आउट होने पर रोने लगी सौंदर्य शर्मा, शो से बाहर आने पर कही ये बात

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर से जुड़ी कोई ना कोई हैरान करने वाली बात सामने आती ही रहती हैं। आए दिन कंटेस्टेंट और उनके टास्क से संबंधित कोई ना कोई बात लोगों को चौंका देती है। मगर इस वीकेंड के वार पर जो हुआ वो वाकई दंग कर देने वाला था। इस हफ्ते शो से गौतम विज को बाहर कर दिया गया। गौतम विज शो के एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेट थे लेकिन कम वोट के कारण उन्हें इस हफ्ते ये शो छोड़कर जाना पड़ा। हर हफ्ते ये एलिमिनेशन का खौफ सभी पर मंडराता रहता है। और इस बार ये कहर गौतम विज पर आ गिरा और उन्हें सलमान के शो से घर का रास्ता देखना पड़ा।

बिग बॉस में बने रहने के लिए सभी कंटेस्टेंट जी जान से लगे रहते हैं। बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क को जीतने में पूरा जोर लगा देते हैं। मगर एलिमिनेशन का सामना तो करना ही पड़ता है। इस बार भी कई कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे और इस लिस्ट में टीना दत्ता, सौंदर्य शर्मा, शालीन भनोज और गौतम विज का नाम शामिल था।

खबरों की मानें तो गौतम इस बात के काफी शॉक्ड हैं और वो वापिस बिग बॉस के घर में जाना चाहते हैं। गौतम ने कहा – “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा की मैं शो से बाहर आ गया हूं। मुझे ये मानने में अभी वक्त लग रहा है। नॉमिनेशन वाले टास्क में प्रियंका खेल गई और वो जायज भी था। “ उन्होंने आगे कहा- “जब सलमान सर ने मेरा नाम लिया तो लगा जैसे मजाक है। लेकिन ऐसा नहीं था और मैं बाहर आ गया। सौंदर्य रो रही थी। मुझे जितना भी समय मिला मैंने उसे डटे रहने को कहा।“

बिग बॉस में गौतम विज, सौंदर्य के साथ अपने रिलेशन से काफी चर्चा में रहे। इस पर गौतम ने कहा- “हम दोनों के रिश्तों के बारे में पहले लोगों को लगा कि ये फेक है। लेकिन ऐसा नहीं था। हम पहले लड़े-झगड़े और फिर एक दूसरे के करीब आए। हालांकि ये इतना अहम हो गया कि खेल पर भारी पड़ गया।”

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button