
जानकारी के अनुसार, कबीरधाम जिले में कवर्धा में यह हादसा हुआ है। कुकदूर थाना के पोलमी गांव में एक गाड़ी 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे। इनमें से दो महिला और दो पुरुष शामिल थे।
सभी गाड़ी में सवार लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज गए थे। प्रयागराज से रायपुर लौटते वक्त यह हादसा हुआ है। सभी रायपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।