स्लाइडर

अनूपपुर BJP को तगड़ा झटका ! वीडी शर्मा के जाते ही जिला महामंत्री का इस्तीफा, कहा- पार्टी में चापलूसी और धन ने ली जगह, कार्यकर्ताओं का हो रहा अपमान, क्या ज्वाइन करेंगे कांग्रेस ?

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में बीजेपी को शुरूआती झटका लगा है. जिला महामंत्री ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की है, जिससे पार्टी कटघरे में आ गई है. दो दिन पहले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अनूपपुर में कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ा कर गए हैं, लेकिन इस इस्तीफे ने अनूपपुर बीजेपी को सकते में डाल दिया है. बीजेपी में गहरी खाई पड़ गई है.

दरअसल, वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भाजपा का दामन छोड़ इस्तीफा देना प्रारंभ कर दिया है. चुनावी वर्ष कुछ महीनों के बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में लगातार कार्यकर्ताओं की संगठन से नाराजगी और मुंह दिखाई की चल रही रस्म से कार्यकर्ता नाराज हैं. उपेक्षा से पार्टी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

MP सियासत: आखिर सिंधिया ने भरे मंच में हाथ जोड़कर क्यों मागी माफी, जानिए क्यों कहा मुझे क्षमा करें ?

इस्तीफे में अखिलेश द्विवेदी ने सुनाई पीड़ा

लिखा कि मैं अखिलेश कुमार द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी में बाल्य काल से बूथ में चुनाव अभिकर्ता से लेकर जिला महामंत्री के साथ-साथ पार्टी के द्वारा दिये गये दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का प्रयास किया हूं. मैंने सदैव पार्टी को अपने परिवार एवं अपने व्यवसाय के ऊपर प्राथमिकता दिया है, किन्तु आज भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश से लेकर जिला तक पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति उपेक्षा तिरस्कार व अपमानित करने का क्रम लगातार चल रहा है.

शहडोल SEX रैकेट इनसाइड स्टोरी ! स्पा सेंटर में BJP नेताओं की अय्याशी, पार्टी की फजीहत और साख पर दाव, जिले ने छुपाया और प्रदेश ने बरपाया, जानिए अनूपपुर के गौतम और तिवारी की अनसुनी कहानी

पार्टी में चापलूसी और धन ने ली जगह

आज पार्टी में निष्ठा और कार्य का स्थान ए. व्ही. बी. पी. का प्रमाण पत्र. चापलूसी एवं धन का होना ने ले लिया है. आज पार्टी में रहने के लिये उपरोक्त गुणों का होना आवश्यक हैं, चाहे उनके द्वारा कितनी ही बार पार्टी से विश्वासघात क्यों न किया गया हो, उन्हें पार्टी में सम्मान मिलेगा एवं उनकी बात सुनी जाएगी. इस सब में मैं अपने आप को असहज महसूस करता हूं.

अनूपपुर में तिलमिला उठे कमलनाथ: पूर्व CM ने पत्रकारों को बताया BJP का वकील, सवाल पूछने पर भड़के, बोले- आप क्या सोचते हैं मुझे समझ…

इस्तीफे में सुनाई व्यथा

अतः उपरोक्त कारणों से में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक, जिला महामंत्री के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं. मैं भारतीय जनता पार्टी के समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ अपने शुभचिंतको, मित्रों को आज तक पार्टी के कार्यों मेरा सहयोग करने के लिये धन्यवाद देता हूं

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button