Bhupesh Baghel and Santosh Pandey clashed on social media: छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। यहां मौजूदा सांसद संतोष पांडे को एक बार फिर से भाजपा ने उतारा है, उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया अकाउंट पर तीखी नोक-झोक देखने को मिली है।
भूपेश बघेल इन दिनों राजनांदगांव के दौरे पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर लिखा- कहावत है कि “संतोष” का फल मीठा होता है। लेकिन राजनांदगांव की जनता कह रही है कि “संतोष” का कुछ फल ही नहीं मिला। “संतोष” के खिलाफ भारी “असंतोष” है यहां तो।
जवाब देने में संतोष पांडे भी पीछे नहीं रहे उन्होंने पिछली विधानसभा की हार याद दिलाते हुए लिखा- फल तो जनता ह चखा दिस कका आप मन ला। मोदी जी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव लोकसभा ने जितनी उपलब्धि हासिल की है उसे जनता जानती है। आपके शासन में केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा गया,विकास कार्यों में रुकावट पैदा की,हिंसा-अपराध को बढ़ावा दिया,ये है आपकी उपलब्धि!
CM ने पहुंचकर दी नई सुविधाएं
राजनांदगांव सीट पर पकड़ मजबूत करने गुरुवार को वहां CM साय की सभा आयोजित हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोहला में आयोजित विकसित भारत- विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में 41 करोड़ 83 लाख 23 हजार रुपये के 66 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 4 करोड़ 99 लाख 89 हजार रुपये के 49 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
भूपेश जुटे राजनांदगांव जीतने में
लगातर भूपेश बघेल राजनांदगांव में बैठकें ले रहे हैं। उन्होंने कहा- भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि किसानों को 2016-17 और 2017-18 का बोनस देंगे लेकिन किसानों से धोखा कर 2014-15 और 2015-16 का बोनस दिया क्योंकि इन दोनों वर्षों में अकाल पड़ा था, फसलें कम हुई थी।
भाजपा की गारंटी केवल और केवल धोखा है। आप सभी का जोश और उत्साह बता रहा है कि इस बार राजनांदगांव लोकसभा में हम भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे।…
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS