स्लाइडर

Bhopal News: नरेला विधानसभा में नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर 11 हजार दीपों से हुई मां नर्मदा की महाआरती

भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर 11 हजार दीपों से मां नर्मदा की महाआरती हुई। बड़ी संख्या में लोग हाथ में दीपक लिये अशोका गार्डन स्थित नर्मदा परिक्रमा पार्क पहुंचा।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री और नरेला विधानसभा से विधायक विश्वास सारंग ने नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर मां नर्मदा की महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया था। यहां शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकजुट हुए। मंत्री सारंग की उपस्थिति में स्वास्तिवाचन के साथ ही नर्मदा अष्टकम का पाठ शुरू हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में नरेला वासियों ने एक स्वर में त्वदीय पाद पंकजम्…नमामि देवी नर्मदे का उद्घोष किया।

इस अवसर पर विश्वास सारंग ने कहा कि वर्ष 2008 के पहले नरेला विधानसभा में जल का भीषण संकट था। क्षेत्र के नागरिकों को पेयजल के लिये पानी के टैंकरों पर निर्भर होना पड़ता था। तब उन्होंने नरेला के हर घर में नर्मदा जल पहुंचाने का संकल्प लिया। जनता के सहयोग से यह संकल्प पूरा हुआ। आज यह हम सबका सौभाग्य कि मां नर्मदा नरेला के हर घर में निवास करती हैं। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा ने नरेला को जलसंकट मुक्त कर क्षेत्रवासियों की प्यास बुझाई है, यह सभी कर्त्तव्य है कि हम माँ नर्मदा के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करें।

 

मंत्री सारंग के आवाह्न पर पिछले 3 दिनों से नरेला विधानसभा अंतर्गत सभी 17 वार्डों में उपयात्राएं घर-घर से एक कलश नर्मदा जल संग्रहित कर रही थी। वहीं मां नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने-अपने वार्डों से पदयात्रा कर मुख्य आयोजन स्थल अशोका गार्डन नर्मदा परिक्रमा पार्क पहुंचे। इस दौरान सभी ने अपने हाथों में कलश और दीपक लिये हुए थे। पद यात्राएं डीजे,ढोल-मंजीरों के साथ पहुंची थी, मंगलगीतों की धुन से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया था। मां नर्मदा की प्रतिमा पर कलशों से नर्मदा जल प्रवाहित करने के साथ ही जनसमूह नर्मदे हर का उद्घोष करने लगा। वहीं भजन संध्या के दौरान मां नर्मदा के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूम उठे। इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों का महाआरती में शामिल होने पर पुष्पवर्षा कर आभार व्यक्त किया।

Source link

Show More
Back to top button