Bhopal News: जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 13 दिन निरस्त रहेगी


ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
जोधपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 13 निरस्त रहेगी। उतर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खण्ड पर पीपाड़ रोड-राईका बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त, कुछ को आंशिक निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। निरस्त गाड़ियों में गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 7 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023 तक (13 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 8 फरवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक (13 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।