स्लाइडर

MP विधानसभा में गरजे विधायक फुंदेलाल: न बिजली, न खंभे, न मीटर, फिर भी हजारों का बिल, शिवराज सरकार पर बैगाओं को लूटने का इल्जाम, अब फर्जी बिलों की होगी जांच, जिम्मेदारों की खैर नहीं…

भोपाल। वैसे बैगाओं को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है, लेकिन जब कोई हुकूमत उनको लूटने पर आतुर हो जाए, तो सवालात होना लाजमी है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें मध्यप्रदेश विधानसभा में देखने को मिलीं. ये तस्वीरें सरकार को कटघरे में ला रही हैं. उस विभाग को कटघरे में ला रही हैं, जो फर्जी बिल बैगाओं को भेजकर पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं. ये माजरा विधानसभा में तब उजागर हुआ, जब विधायक फुंदेलाल सिंह मार्कों फर्जी बिल का एप्रोन पहनकर सदन में आवाज बुंलद की. शिवराज सरकार को जमकर घेरा. वैसे पुष्पराजगढ़ में करप्शन कोई नई बात नहीं है, किसी भी सरकार में कोई रहे, लूट जनता से ही होती रही है, जिसको कोई नकार नहीं सकता.

पुष्पराजगढ़ विधायक की सादगी: जमीन पर बैठकर आदिवासियों से की मुलाकात, झोपड़ी में बैठकर जाना हाल-चाल, देखिए ये VIDEO और खास तस्वीरें..

बैगाओं को हजारों का थमाया बिल

दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र जारी है. इस दौरान विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के एप्रन में लिखा दिखा कि अब तो रहम करो. न कनेक्शन, न बिजली, फिर भी एक एक बैगा आदिवासी को पांच-पांच हजार रुपये का बिजली बिल थमाया गया है. इसे लेकर उन्होंने शिवराज सरकार पर लूट-खसोट का आरोप लगाया है.

पुष्पराजगढ़ में अन्नदाताओं को सौगात: धान बेचने के लिए भटकते थे किसान, हीरा सिंह श्याम ने झोली में डाल दी खुशियां, जानिए कहां-कहां खुले नए धान खरीदी केंद्र ?

सदन में विधायक ने मांगे जवाब

इस दौरान फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा ग्राम पंचायत रमना नंबर एक. जहां पर बिना बिजली के बिजली बिल देकर जबरदस्ती वसूली की जा रही है. बिजली समस्या को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. सरकार से इस वसूली पर जवाब मांगा. बिजली समस्या को लेकर उर्जा मंत्री से जमकर नोंक झोंक हुई. विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर उर्जा मंत्री ने सभी बिजली बिल की जांच के आदेश दिए.

पुष्पराजगढ़ में युवा सरंपच का कमाल: विधायक फुंदेलाल के करीबी पांडेय परिवार का सरकारी जमीन पर कब्जा, अरूणेन्द्र प्रताप का चला बुलडोजर, अब बनेगा 35 लाख का अस्पताल

इन विधायकों ने भी उठाए सवाल

विधायक फुंदेलाल मार्को ने कहा कि हमारे क्षेत्र में भी बिना कनेक्शन आदिवासियों को बिजली के बिल दे दिए गए हैं और यह हजारों रुपये के आ रहे हैं. तरुण भनोत ने सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी उपभोक्ता को सौ रुपये में 100 यूनिट बिजली नहीं दे रही है. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है, जिसके कारण सभी परेशान हैं.

पुष्पराजगढ़ मौत BREAKING: सड़क पर काल बनकर दौड़ी बोलेरो, 2 युवकों को मारी टक्कर, 1 की मौके पर मौत…

मंत्री ने दी सफाई

इसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस तो सिर्फ घोषणा करती है सौ रुपये में 100 यूनिट बिजली हमने दी है. मैं यह गर्व के साथ कहता हूं. उन्होंने बिजली के अधिक राशि के बिल आने पर कहा कि कुछ मामले हो सकते पर सब जगह ऐसा नहीं है.

चिमनी की लौ पर अंधकार की चमक: पुष्पराजगढ़ में बॉक्साइट से बेहिसाब दौलत लूटे, बेतहाशा बढ़ा सरकारी राजस्व, बस बैगाओं को मिला झुनझुना, बेबस बच्चे कह रहे लाइट लगा दो शिवराज मामा..

बिजली बिल पर कोताही की मानी गलती

भाजपा के विधायकों ने भी बिजली का विषय उठाया. जब दोनों तरफ से बिजली के मुद्दे पर शोरशराबा होने लगा तो विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि सभी जगह से यह बात सामने आ रही है. बिलों की जांच करा ली जाए. इस पर ऊर्जा मंत्री ने सहमति जताई.

देखिए वीडियो

 

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button