MP में हिंसा, हवस और LOVE का कत्ल: गर्लफ्रेंड का गला घोंटा, 2 रात लाश के पास साया, पढ़िए लिव-इन पार्टनर को क्यों मार डाला बॉयफ्रेंड ?

Bhopal Live in Murder Lover Killed his Girlfriend: भोपाल की रातें अकसर सन्नाटे में सिमटी रहती हैं। लेकिन स्टेशन बजरिया की एक तंग गली में, एक किराए के कमरे के भीतर, वो रात इंसानियत की चीखें निगल गई। एक महिला की लाश, बिस्तर पर चादर में लिपटी पड़ी थी… और उसका लिव-इन पार्टनर उसी कमरे में दो रातें चैन की नींद सोता रहा।
Bhopal Live in Murder Lover Killed his Girlfriend: ये कहानी किसी फिल्मी पटकथा से नहीं निकली, ये असल ज़िंदगी का खौफनाक चेहरा है – जहां प्यार कब नफरत बन गया, ये शायद खुद कातिल को भी समझ नहीं आया।

घटनास्थल: करारिया फॉर्म, गायत्री नगर – मकान नंबर 34
Bhopal Live in Murder Lover Killed his Girlfriend: 29 साल की रितिका सेन, एक शिक्षित और आत्मनिर्भर महिला, पिछले साढ़े तीन साल से सचिन राजपूत नाम के युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। जोड़े को देखकर कोई नहीं कह सकता था कि इनके बीच अब जलता हुआ कोई शोला पल रहा है। लेकिन जो हुआ, वो तमाम रिश्तों को लहूलुहान करने के लिए काफी था।
Bhopal Live in Murder Lover Killed his Girlfriend: शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात थी। बारिशों की गहराती रातों की तरह कमरे में भी अंधेरा पसरा हुआ था। नशे में धुत सचिन और रितिका के बीच फिर वही पुराना झगड़ा… लेकिन इस बार अंत कुछ और ही लिखा था।

“मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को मार डाला है…”
Bhopal Live in Murder Lover Killed his Girlfriend: रविवार सुबह, नशे में लड़खड़ाते क़दमों से सचिन अपने दोस्त के पास पहुंचा। दो बार, दो अलग दिनों में उसने ये लाइन दोहराई —
“मैंने रितिका को मार डाला है।”
पहली बार दोस्त को लगा, कोई मज़ाक है… लेकिन दूसरी बार जब सचिन का चेहरा और उसकी आंखें देखीं, तो शक यकीन में बदल गया।
सोमवार की रात दोस्त सीधे सचिन के घर पहुंचा। दरवाजा खोला… और नज़र कमरे के उस कोने पर पड़ी, जहां चादर में लिपटी एक लाश अब सड़ने लगी थी।

मौत की पुष्टि, मर्दानगी की नपुंसकता
Bhopal Live in Murder Lover Killed his Girlfriend: रितिका की सांसें तो शनिवार रात ही बंद हो चुकी थीं, लेकिन सचिन की बेशर्मी दो रातों तक उसके शव के पास सोती रही।जब पुलिस पहुंची, तो आरोपी वहीं खड़ा था – थका हुआ नहीं, थोथा था।
उसने शराब पीने के बाद हुए झगड़े की बात स्वीकार की… कहा – “वो मुझे छोड़ती नहीं थी, मैं तंग आ चुका था…”
क्या यही वजह काफी थी जान लेने के लिए?
10 महीने पहले किराए से आए, 3 साल से साथ – पर कोई दस्तावेज नहीं
मकान मालिक ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे, कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया।
सचिन पहले भी उस घर में रह चुका था।
रिश्ता पुराना था, मगर शादी नहीं हुई थी।
दोनों प्यार में थे – या फिर एक बंधन में कैद दो जले हुए लोग?
गली में सन्नाटा, मोहल्ले में चर्चा…
Bhopal Live in Murder Lover Killed his Girlfriend: पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई है। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि जो लड़का ‘सचिन’ सुबह-सुबह चाय लेने निकलता था, वही इतना बड़ा दरिंदा बन जाएगा? लोग कहते हैं, दोनों अक्सर झगड़ते थे, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि बात हाथ से निकलकर गले तक पहुंच जाएगी – और फिर वहीं दम घुट जाएगा।
मामले की जांच जारी, मगर सवाल यही है:
क्या लिव-इन का रिश्ता कानून की पकड़ से छूट जाता है?
क्या किसी के साथ तीन साल बिताने के बाद इतना आसान होता है उसे मार देना?
और क्या, हमारे समाज में रिश्तों की ‘सहनशक्ति’ इतनी कमज़ोर हो चुकी है?

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे