MP के भोपाल में लगी भीषण आग, VIDEO: देर तक फंसी रहीं युवतियां, जानिए कितने घंटे में पाया गया काबू

Bhopal Gautam Nagar Shops Fire Accident Photos Update: भोपाल के गौतम नगर में बुधवार सुबह 3.45 बजे 4 दुकानों में भीषण आग लग गई। इन दुकानों के ऊपर फ्लैट भी हैं, जहां एक ही परिवार के 5 लोग फंस गए. इनमें से दो लड़कियों को रेस्क्यू कर बचाया जा सका. करीब साढ़े तीन घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया।
Bhopal Gautam Nagar Shops Fire Accident Photos Update:फतेहगढ़ फायर स्टेशन के फायर फाइटर शाहनवाज अहमद ने बताया कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर किराना, जनरल स्टोर, रेस्टोरेंट और जिम है। इनमें से एक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसके बाद आग फैलती गई।
Bhopal Gautam Nagar Shops Fire Accident Photos Update: आग की चपेट में आई इमारत की पहली मंजिल पर एक परिवार भी रहता था. पांच में से तीन सदस्यों को तो आसानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो लड़कियां आग में फंस गईं।
दुकानदार ने कहा- पड़ोसियों ने मिलकर बुझाने की कोशिश की.
दुकानदार प्रफुल्ल गोयल ने बताया कि जनरल स्टोर्स और मैचिंग सेंटर की दुकान है। जहां सुबह पौने 4 बजे आग लग गई. सारा सामान जल गया. आसपास के लोगों ने मोबाइल पर कॉल कर सूचना दी। हम शहंशाह गार्डन में रहते हैं. फायर ब्रिगेड देर से आई। इससे पहले पड़ोसियों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
परिवार के सदस्य बालकनी में फंस गए
Bhopal Gautam Nagar Shops Fire Accident Photos Update: रहवासी समर्थ गुप्ता ने बताया कि रात को पटाखे फूटने जैसी आवाज सुनाई दी। बालकनी से झांककर देखा तो नीचे आग लगी थी, फिर परिवार के लोग नीचे आने लगे। दुकानों में आग की लपटें ऊंची उठ रही थीं। इस पर काबू पाने की कोशिश की गई. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
Bhopal Gautam Nagar Shops Fire Accident Photos Update: इससे हम सभी आग पर कुछ हद तक काबू पाने में जुट गये. मेरे परिवार के कुछ लोग ऊपर फंसे हुए थे. हम छत पर पहुंचे और छत के दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर चले गये. इसके बाद सभी को बाहर निकाला गया. लोग बालकनी में फंस गए क्योंकि अंदर काफी धुआं था. परिवार को बाहर नहीं ले जा सके.
शटर तोड़कर आग बुझाई गई
फायर फाइटर शाहनवाज ने बताया कि कपड़े और जनरल स्टोर के सामान के कारण आग भीषण हो गयी थी. शटर बंद था और अंदर से आग की लपटें तेजी से निकल रही थीं, इसलिए शटर तोड़ना पड़ा। इसके बाद आग पर काबू पाया जाने लगा. साढ़े तीन घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका.
Bhopal Gautam Nagar Shops Fire Accident Photos Update: निगमकर्मी फहीम खान, नवाब खान, फारूक खान, नितिन बघेल, मोहम्मद अकील सहित टीम ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए फतेहगढ़, गोविंदपुरा और माता मंदिर से छह फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया गया। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग फैल जाती। आस-पास मकान और दुकानें हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS