स्लाइडर

Bhopal Crime: बदमाश ने सरेराह ऑटो चालक का मोबाइल लूटा, पीछा कर लोगों की मदद से दबोच लिया

विस्तार

राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक बदमाश ने सरेराह मारपीट कर ऑटो चालक का मोबाइल लूट लिया। हालांकि, चालक ने साहस का परिचय दिया और लोगों की मदद से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार मोनू साहू पुत्र संतोष साहू 22 सवारी ऑटो चलाता है। शुक्रवार रात आठ बजे वह छोला रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी बीच वहां एक युवक आया और उसके साथ मारपीट की और धमकी देते हुए उसका मोबाइल लूटकर फूटा मकबरा की तरफ भाग गया। लूट की घटना के बाद फरियादी ने शोर मचाते हुए आरोपी के पीछे दौड़ लगा दी। वह आगे जा रहे लोगों से कहता जा रहा था कि यह आरोपी मेरा मोबाइल लूटकर भाग रहा है। यह सुनकर कुछ लोगों ने लुटेरे को पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ फरियादी लुटेरे को लेकर हनुमानगंज थाने पहुंचा और लूट का मामला दर्ज करा दिया। 

पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की शिनाख्त बागमुगलिया निवासी शिवम उर्फ शुभम पुत्र बबलू (20) के रूप में हुई। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। आरोपी के पास से ऑटो चालक से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। 

Source link

Show More
Back to top button