जुर्मट्रेंडिंगधर्मनई दिल्लीस्लाइडर

‘जहां गांधी जी पहुंचे हैं, वहां पहुंचा देंगे’: सोशल मीडिया पर सिंगर देवी को धमकी, बोलीं- पागलों के झुंड के लिए मांगी थी माफी

Bhojpuri Singer Devi Threaten From Public; Latest News: पटना में 25 दिसंबर को अटल जयंती समारोह में महात्मा गांधी के ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ भजन के दौरान हुए बवाल और गायिका के माफी मांगने के बाद अब भोजपुरी गायिका देवी को धमकियां मिल रही हैं।

Bhojpuri Singer Devi Threaten From Public; Latest News: सोशल मीडिया पर उनसे कहा जा रहा है कि ‘सुधर जाओ वरना हम तुम्हें भी वहीं भेज देंगे जहां महात्मा गांधी पहुंचे थे।’ गायिका देवी ने कहा कि ‘मैंने कार्यक्रम के दौरान ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ गाने के लिए नहीं बल्कि पागलों के झुंड के लिए माफी मांगी थी।’

Bhojpuri Singer Devi Threaten From Public; Latest News: गायिका देवी ने कहा कि ‘मैं बहुत हैरान हूं क्योंकि मैं एक ऐसा भजन गा रही थी जो महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन है। उस समय मंच पर भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद थे।

Bhojpuri Singer Devi Threaten From Public; Latest News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। उनके अलावा कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, संजय पासवान, शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे।’

Bhojpuri Singer Devi Threaten From Public; Latest News: जैसे ही मैंने ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ गाना शुरू किया, कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए।

उस समय मुझे नहीं पता था कि ये लोग कौन हैं। लेकिन अब मुझे पता चला है, ये हिंदू पुत्र संगठन से जुड़े हैं, जिसके अध्यक्ष नागेश सम्राट हैं। ये इन लोगों का एक समूह था। इस संगठन ने हंगामा किया था।

झगड़े की आशंका देख सॉरी कहा

गायिका देवी ने कहा कि ‘जब ये लाइन ‘ईश्वर अल्लाह तेरे नाम’ आई तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मंच पर बैठे सभी नेता हरकत में आ गए। उन लोगों को भी समझ नहीं आया कि जनता को कैसे हैंडल किया जाए।

Bhojpuri Singer Devi Threaten From Public;  Latest News: कुछ लोग मेरे पास आए और बोले- आप सॉरी बोलिए, कुछ काम हो जाएगा। हंगामा देखकर मुझे डर लगा कि अब ऐसा न हो कि इस कार्यक्रम में झगड़ा हो जाए। इसलिए मैंने सॉरी बोल दिया।’

संगीत की यात्रा बनी रहेगी

देवी ने आगे कहा कि ‘संगीत की यात्रा है, वह मेरी कायम रहेगी। लेकिन, इस तरह की घटनाओं से ऐसा लगता है कि देश गलत दिशा में जा रहा है। जो लोग इस देश के प्रतिनिधि कर रहे हैं। उन लोगों का फर्ज बनता है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए अगर ऐसे लोग पार्टी में है तो उन्हें पार्टी से भी दूर करना चाहिए। ‘

रघुपति राघव राजाराम… भजन में गांधी जी ने किया था बदलाव

Bhojpuri Singer Devi Threaten From Public; Latest News: रघुपति राघव राजाराम। पतित पावन सीताराम।। ईश्वर अल्लाह तेरो नाम। सब को सन्मति दे भगवान।। ….ये महात्मा गांधी का प्रिय भजन था। वे इसे अक्सर गाया करते थे।

ऐसा कहा जाता है कि यह भजन बहुत पुराना है। गांधीजी ने इसके मूल रूप में बदलाव किया था। 17वीं सदी में कवि और संत स्वामी रामदास ने इसे लिखा था। एक थ्योरी यह भी है कि इस भजन को श्री लक्ष्मणाचार्य ने लिखा था। इसे उनके ‘श्री नमः रामनायनम” नामक ग्रंथ से लिया गया है जो इस प्रकार है।

रघुपति राघव राजाराम। पतित पावन सीताराम।। सुंदर विग्रह मेघाश्याम। गंगा तुलसी शालीग्राम।। भद्रगिरीश्वर सीताराम। भगत-जनप्रिय सीताराम।। जानकीरमणा सीताराम। जय जय राघव सीताराम।।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button