स्लाइडर

Bhind: मंत्री के भतीजे डीएसपी पर झाड़ रहे थे रौब, पुलिस ने करा दी एफआईआर

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश सरकार में एक मंत्री के भतीजे पुलिस पर रौब झाड़ते नजर आए। उन्होंने डीएसपी से अभद्रता की। बाद में पुलिस ने मंत्री के भतीजे सहित 9 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है। सारा विवाद बागेश्वर धाम की हनुमान कथा के दौरान हुआ है। 

जानकारी के अनुसार भिंड जिले के दंदरौआ धाम पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमान कथा सुनाई जा रही थी। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने कई जगह बैरिकेडिंग कर रखी थी। इसी दौरान राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे भारत सिंह कुशवाह उर्फ रिंकू अपने समर्थकों के साथ दंदरौआ धाम पहुंचे। वे पहले तो बैरिकेडिंग देख रुके और पुलिसवालों से बहस करने लगे। थोड़ी देर बाद बैरिकेडिंग हटाने का धौंस देने लगे। ग्वालियर डीएसपी सुरेश यादव ने रोकना चाहा तो उनसे अभद्रता की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौके पर गाली-गलौज भी हुई है। भारत भदौरिया ने अपने समर्थकों के साथ बैरिकेडिंग हटाकर गाड़ियां निकाल लीं। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। 
 

डीएसपी यादव से अभद्रता का मामला मीडिया में उजागर होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और मंत्री के भतीजे भारत सिंह भदौरिया उर्फ रिंकू के खिलाफ मौ थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। फरियादी डीएसपी यादव हैं, जिन्होंने एफ़आईआर में बताया है कि रिंकू और उनके समर्थकों ने शासकीय कार्य में बाधा डाली, उनसे गाली गलौज की। जान से भी मारने की धमकी भी दी है। जिसको लेकर रिंकू के साथ नौ अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
 

विस्तार

मध्य प्रदेश सरकार में एक मंत्री के भतीजे पुलिस पर रौब झाड़ते नजर आए। उन्होंने डीएसपी से अभद्रता की। बाद में पुलिस ने मंत्री के भतीजे सहित 9 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है। सारा विवाद बागेश्वर धाम की हनुमान कथा के दौरान हुआ है। 

जानकारी के अनुसार भिंड जिले के दंदरौआ धाम पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमान कथा सुनाई जा रही थी। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने कई जगह बैरिकेडिंग कर रखी थी। इसी दौरान राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे भारत सिंह कुशवाह उर्फ रिंकू अपने समर्थकों के साथ दंदरौआ धाम पहुंचे। वे पहले तो बैरिकेडिंग देख रुके और पुलिसवालों से बहस करने लगे। थोड़ी देर बाद बैरिकेडिंग हटाने का धौंस देने लगे। ग्वालियर डीएसपी सुरेश यादव ने रोकना चाहा तो उनसे अभद्रता की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौके पर गाली-गलौज भी हुई है। भारत भदौरिया ने अपने समर्थकों के साथ बैरिकेडिंग हटाकर गाड़ियां निकाल लीं। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

 

Source link

Show More
Back to top button