स्लाइडर

Bhind: 50 हजार की घूस लेते बिजली कंपनी का JE गिरफ्तार, बिजली चोरी का केस बनाने की दे रहा था धमकी

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के भिंड में रिश्वत लेते बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि वह निजी अस्पताल को बिजली चोरी का केस बनाकर सप्लाई काटने की धमकी दे रहा था। ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार  निजी अस्पताल के संचालक आशुतोष शर्मा ने ग्वालियर ईओडब्ल्यू को शिकायत की थी। बताया था कि मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भिंड मैं तैनात जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी उनको बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के बाद भी चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर पचास हजार रुपये की मांग रहा है। ईओडब्ल्यू टीम को बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई। शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा अब तक एक लाख 24 हजार की राशि का भुगतान किया जा चुका था। साथ ही बताया कि रिश्वत नहीं देने पर अस्पताल में बिजली चोरी को दर्शाते हुए कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही थी।

शिकायत की जांच के बाद टीम ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। कैमिकल लगे नोट देकर फरियादी को आरोपी जूनियर इंजीनियर के पास भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने रुपये लिए, टीम ने दबिश दे दी। पहले तो आरोपी रिश्वत की बात से इनकार करने लगा, बाद में जब उसके हाथ धुलवाए गए तो वे लाल हो गए। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

विस्तार

मध्य प्रदेश के भिंड में रिश्वत लेते बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि वह निजी अस्पताल को बिजली चोरी का केस बनाकर सप्लाई काटने की धमकी दे रहा था। ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार  निजी अस्पताल के संचालक आशुतोष शर्मा ने ग्वालियर ईओडब्ल्यू को शिकायत की थी। बताया था कि मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भिंड मैं तैनात जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी उनको बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के बाद भी चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर पचास हजार रुपये की मांग रहा है। ईओडब्ल्यू टीम को बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई। शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा अब तक एक लाख 24 हजार की राशि का भुगतान किया जा चुका था। साथ ही बताया कि रिश्वत नहीं देने पर अस्पताल में बिजली चोरी को दर्शाते हुए कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही थी।

शिकायत की जांच के बाद टीम ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। कैमिकल लगे नोट देकर फरियादी को आरोपी जूनियर इंजीनियर के पास भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने रुपये लिए, टीम ने दबिश दे दी। पहले तो आरोपी रिश्वत की बात से इनकार करने लगा, बाद में जब उसके हाथ धुलवाए गए तो वे लाल हो गए। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Source link

Show More
Back to top button