Bharat Jodo Yatra:भारत जोड़ो यात्रा सबसे ज्यादा समय इंदौर जिले को देगी, चार दिन रुकेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी के सुरक्षा सलाहकार इंदौर आए
– फोटो : SOCIAL MEDIA
ख़बर सुनें
विस्तार
इंदौर जिले में भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश में 12 दिनों तक रहेगी और फिर राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी। प्रदेश में यात्रा सबसे ज्यादा समय इंदौर जिले को देगी। पहले राहुल गांधी खालसा स्टेडियम में रुकने वाले थे, लेकिन अब स्थान बदल दिया गया है।यात्रा चिमनबाग मैदान में रुकेगी।
भारत जोड़ो यात्रा महू मेें 26 नंवबर को पहुंचेगी। यहां यात्रा एक दिन रुकेगी और फिर दूसरे दिन 27 नंवबर को इंदौर पहुंचेगी। उस दिन रुकने के बाद 28 नवबंर को यात्रा का विश्राम भी चिमनबाग मैदान पर होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजेश चौकसे के अनुसार 29 नवंबर को यात्रा चिमनबाग से शुरू होगी और फिर सांवेर में डेरा डालेगी। इंदौर जिले में राहुल चार दिन रुकेंगे। शहर कांग्रेस कमेटी नेे यात्रा की तैैयारियों को लेकर अलग-अलग समितियों को जिम्मेदारी दी हैै।
सांवेर मेें विधायक के फार्म हाउस पर रुकेेगी यात्रा
सांवेेर के नजदीक बारोली मेें यात्रा का पड़ाव विधायक संजय शुक्ला के फार्म हाउस पर रहेगा। इसके लिए अभी से वहां तैयारियां शुरू हो गई है। फार्म हाउस पर ढाई सौ पलंग, मोबाइल चार्जिंग, भोजन की व्यवस्था विधायक संजय शुक्ला ने की है। यहां राहुल कंटेनर में ही रुकेंगे।
राहुल के निजी सुरक्षा सलाहकार ने देखा चिमनबाग मैदान
राहुल के निजी सुरक्षा सलाहकार बी बैजू इंदौर पहुंचे। उन्होंने चिमनबाग मैदान को देखा। इसके अलावा राजवाड़ा चौक पर भी पहुंचे। आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर आने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्र लिखकर धमाके की धमकी दी। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। पहले यात्रा खालसा स्टेडियम मेें रुकने वाली थी, लेकिन सिख समाज के एक कीर्तनकार द्वारा सिख समाज के आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की मौजूदगी पर नाराजगी जताई गई थी। इसके बाद खालसा स्टेडियम के बजाए चिमनबाग मैदान को चुना गया। कांग्रेस के आवेदन के बाद पुलिस विभाग ने भी वहां यात्रा के ठहरने की अनुमति दे दी है।