इंदौर में सुबह छह बजे चली भारत जोड़ो यात्रा, जनप्रतिनिधियों से बातें करते चल रहे थे राहुल
File photo
– फोटो : SOCIAL MEDIA
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश में सोमवार को यात्रा का छठा दिन था। रात को राहुल गांधी व अन्य नेता चिमनबाग के म्यूजिक शो में थे, लेकिन सोमवार सुबह वे पांच बजे उठ गए और ठीक छह बजे यात्रा शुरू हो गई। चिमनबाग मैदान से राहुल कार से बैठकर बड़ा गणपति पहुंचे। यहां से यात्रा शुरुआत हुई। स्थानीय नेता व पार्षद पहले से ही राहुल के इंतजार में खड़े थे। तिरंगे झंडे यहां लहरा रहे थे। राहुल के पहुंचते ही यात्रा शुरू हो गई।
हाफते नजर आए संजय शुक्ला
यात्रा एक नंबर विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुई। यहां के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी राहुल के साथ कदमताल करते नजर आए, लेकिन राहुल इतने तेज कदमों से चल रहे थे कि शुक्ला कुछ देर बाद हाफने लगे। विधायक जीतू पटवारी पूरे समय पैदल चले। कांग्रेस नेता दीपू यादव को भी राहुल ने अपने पास बुलाया और कुछ देर तक चर्चा करते हुए चले।
फार्म हाउस पर रुकेंगे राहुल
दोपहर में यात्रा इंदौर शहर की सीमा से बाहर हो जाएगी। राहुल लंच के लिए बारोली गांव में विधायक संजय शुक्ला के फार्महाऊस पर रुकेंगे। यहां वे पत्रकारवार्त को भी संबोधित करेंगे। यह अब तक की उनकी सातवीं पत्रकारवार्ता होगी। यात्रा के दौरान हर राज्य में एक पत्रकारवार्ता वे ले रहे है।
मंगलवार को उज्जैन में आमसभा
मंगलवार को यात्रा उज्जैन पहुंच जाएगी। यहां राहुल महाकाल के दर्शन करेंगे और एक आमसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा शाम चार बजे बारोली से शुरू होगी और सांवेर, तराना, निनौरा होते हुए उज्जैन पहुंचेगी। आपको बता देें कि यात्रा अभी तक मध्य प्रदेश के चार जिलों से गुजर चुकी है। उज्जैन पांचवांं जिला होगा। अभी तक यात्रा छह राज्यों के 36 से ज्यादा जिलों से निकल चुकी है।