मंच पर MLA की फजीहत या फिर ? राहुल गांधी ने सुनील सराफ को क्यों किया किनारे, कमलनाथ ने भी किया इग्नोर, कहीं ये वजह तो नहीं, देखें VIRAL VIDEO
अनूपपुर। केरल के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश किया. जहां मंच पर अनूपपुर जिले के कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सराफ राहुल गांधी का अभिवादन कर रहे थे. तभी राहुल गांधी ने कोतमा विधायक सुनील सराफ को किनारे कर दिया. ये VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे लेकर स्थानीय नेता कई तरह के कयास लगा रहे हैं. हाल ही में उपजे विवादों को लेकर इसे देखा जा रहा है.
अनूपपुर में नहीं थम रहे सड़क हादसे: तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे, 2 लड़कों की मौत
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भाजपा समर्थक युवा मोर्चा कोतमा के मंडल अध्यक्ष अतुल ब्योहार ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए तंज कसा है कि कोतमा विधायक को कमलनाथ और राहुल गांधी ने अनदेखा किया.
वहीं विधायक के समर्थकों ने लिखा कि किसी भी पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा अपने विधायकों को अनदेखा करना बहुत गलत है. कोतमा कांग्रेस विधायक के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं. कहा जा रहा है कि पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर राहुल गांधी ने सुनील सराफ को अनदेखा किया हो.
इसके साथ ही इसको सुनील सराफ के बयानों को लेकर भी जोड़ा जा रहा है. उन्होंने बीते दिनों पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बिना किसी का नाम लिए बीजेपी का दलाल बताया था, जिसके बाद सियासी पारा जमकर हाई रहा. इन सबको भी जोड़कर देखा जा रहा है.
बता दें रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और सुनील सराफ पर अभद्रता का आरोप लगाया था. महिला की शिकायत पर दोनों विधायकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था.
देखिए वीडियो