Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के भ्रष्ट विधायकों को खरीदने वाले बयान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार


ज्योतिरादित्य सिंधिया
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में चौथा दिन है। इस बीच राहुल गांधी की यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगने को लेकर राजनीति तेज है। दोनों ही राजनीति दल कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को घेर रहे हैं। अब राहुल गांधी के पुराने मित्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन पर पलटवार किया है।
ये कैसी भारत-जोड़ो यात्रा, जिसमे राष्ट्र विरोधी भारत-तोड़ो मानसिकता।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 25, 2022
बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का एक वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी के नेशनल इंफर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के इंचार्ज अमित मालवीय के ट्वीट को रीट्वीट कर सिंधिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाए हैं। सिंधिया ने ट्वीट किया कि ये कैसी भारत जोड़ो यात्रा, जिसमें राष्ट्र विरोधी भारत तोड़ो मानसिकता।
बता दें सिंधिया ने राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में भ्रष्ट विधायकों को खरीद कर सरकार बनाने वाले बयान के बाद प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले सिंधिया ने ग्वालियर में मीडिया से कहा था कि प्रजातंत्र में सभी को बोलने और यात्रा निकालने का अधिकार है। ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल के पुराने मित्र हैं।
राहुल गांधी ने यात्रा के पहले ही दिन बुधवार शाम को बुरहानुपर में सभा को संबोधित करते ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा था। राहुल ने सिंधिया का नाम लिए बिना कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार चुनी गई थी। भाजपा ने करोड़ों रुपये में 20 से 25 भ्रष्ट विधायकों को खरीद कर अपनी सरकार बना ली। बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और बीजेपी ने सरकार बना ली थी।