Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- बीजेपी का डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट ओवर टाइम कर रहा
जयराम रमेश सहित कांग्रेस नेता
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारे वाले वीडियो पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, बीजेपी यात्रा से बौखला गई है। उसके डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट को ओवर टाइम काम करना पड़ रहा है। यह साबित हो चुका है कि यात्रा को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया। इस मामले में एक बीजेपी नेता पर केस भी दर्ज हो चुका है।
राजस्थान के सियासी विवाद पर जयराम रमेश ने कहा, जो संगठन के हित में होगा, वही फैसला लिया जाएगा। समझौता कराया जाएगा या कठोर निर्णय लिया जाएगा। यह पार्टी तय करेगी।
अफसर भी सरकार के दबाव में…
विधायक जीतू पटवारी ने कहा, बीजेपी और आरएसएस के दबाव में सरकारी अफसर काम कर रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि राष्ट्रीय स्तर का नेता बाबा साहब अंबेडकर जन्मस्थली पर जा रहा हो और वहां की बिजली गुल हो जाए। यह लापरवाही नहीं एक साजिश थी। अभी यात्रा इंदौर गई भी नहीं है और सड़कों से यात्रा के बैनर पोस्टर नगर निगम हटा रहा है। राजनीति में बीजेपी ने नई परंपरा शुरू की है। कांग्रेस के शासनकाल में अटल और लालकृष्ण आडवाणी की सभा इंदौर में होती थी तो कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से कभी कार्यक्रम नहीं बिगाड़ा।
दिग्विजय दिन में योग कर रहे थे…
राऊ में लंच के लिए यात्रा रुकी। यहां विवेक तनखा, पीसी शर्मा, रवि जोशी एक साथ लंच कर रहे थे। लेकिन तब दिन में दिग्विजय सिंह अन्य यात्रियों के लिए बनाए गए पंडाल में योग कर रहे थे।