छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

भानुप्रतापपुर BJP प्रत्याशी पर इल्जाम ! जितने मर्तबा रेप, उतनी बार खींची लाइन औऱ लिखी नंबर, रेप पीड़िता की डायरी में कितने नाम ?, पढ़िए कांग्रेस के सनसनीखेज खुलासे…

ब्रम्हानंद नेताम झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध का अपराधी- कांग्रेस

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर से एक सनसनीखेज खुलासे ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. इस सियासी खुलासे से राजनीतिक गलियारे में कोहराम मचा है, मचे भी क्यों ने ये वक्त चुनावी है. बीजेपी जिस प्रत्याशी को चुनावी रणभूमि में चेहरा बनाई है, उस पर लगे इल्जामात औऱ कांग्रेस के आऱोपों ने चुनावी समर पलट कर रख दी है. बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर रेप और देहव्यापार में शामिल होने के आरोप लगे हैं, जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने भी बीजेपी पर कई तीखे सवालात दागे हैं.

क्या हैं कांग्रेस के इल्जाम ?

दरअसल, कांग्रेस पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रेस वार्ता की है, जिसमें उन्होंने कहा कि ब्रम्हानंद नेताम झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध के अपराधी हैं. प्रकरण की विवेचना के दौरान आऱोपी बनाया गया है. मामले में नाबालिग बच्ची के बलात्कार और देह व्यापार में धकेलने की धाराएं लगी हैं. निर्वाचन नाम निर्देशन पत्र में नेताम ने छुपाई आपराधिक जानकारी छुपाई है. प्रकरण में विवेचना, चालान में ब्रम्हानंद अपराधी घोषित हैं.

मरकाम ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी घोषित किए गए ब्रम्हानंद नेताम झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक 15 साल की बच्ची के बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने के मामले के अभियुक्तों में से एक हैं.

मरकाम ने कहा कि इस संबंध में जिला जमशेदपुर के थाना टेल्को में अपराध कमांक 84 / 2019 धारा दिनांक 15.06.2019 धारा 366 ए, 376, 376(3), 376 डी बी 120 बी भादवि 4.6 पॉक्सो एक्ट एवं 4,5,6,7,9 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज है.

मोहन मरकाम ने कहा कि मामले में प्रारंभ में 05 आरोपियों के विरूद्ध नामजद अपराध दर्ज किया गया था जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है. विवेचना के दौरान 05 अन्य नामजद और 10-12 अन्य अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिन्हें आरोपी बनाया गया है.

मरकाम ने कहा कि एफआईआर में दर्ज 05 नामजद आरोपियों के अलावा अन्वेषण में जिन 05 अन्य आरोपियों के नाम सामने आये थे पूर्व भाजपा विधायक ब्रम्हानंद नेताम उन्हीं में से एक हैं.

मरकाम ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 साल की उक्त पीड़िता ने अपने साथ यौन संबंध बनाने वाले सभी लोगों के नंबर एक डायरी में लिख कर रखे थे, जिसने जब जब संबंध बनाया होता था, उसके नाम के सामने वो एक एक लकीर डाल देती थी. इस डायरी के विश्लेषण से कई नये तथ्यों का खुलासा मामले में हुआ था.

मामले के अन्वेषण के दौरान पुलिस ने झारखंड के आरोपियों के अलावा छत्तीसगढ़ से संबंध रखने वाले शीतल उर्फ सपना महतो पति दिनेश कुमार महतो निवासी शदाणी दरबार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना मुजगहन जिला रायपुर, सुरेंद्र कुमार सिन्हा निवासी झगेनडीह थाना सांकरा जोंक जिला महासमुंद को भी मई 2019 में गिरफ्तार किया था. इनके विरूद्ध आरोप पत्र भी जुलाई 2019 में दाखिल किया गया था. प्रस्तुत चालान में छत्तीसगढ़ के ब्रम्हानंद नेताम निवासी चारामा जिला कांकेर पूर्व विधायक भानुप्रतापपुर सहित अन्य आरोपियों के नामों का उल्लेख है.

शेष आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी, ब्रम्हानंद भी जेल जाने की कगार में- कांग्रेस

कांग्रेस के मुताबिक झारखंड पुलिस द्वारा प्रमुख आरोपियों के सीडीआर विश्लेषण तथा पीड़िता के पास मौजूद फोन एवं डायरी के अलावा पीड़िता के बयानों के आधार पर अन्वेषण को आगे बढ़ाया और इस मामले का खुलासा हुआ. मामले में अब भी विवेचना जारी है. प्रकरण में कुल 05 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. झारखंड पुलिस अन्य आरोपियों की धरपकड़ करने के लिये अग्रिम कार्यवाही कर रही है.

कांग्रेस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नाबालिग बच्ची से बलात्कार और उसे देह व्यापार में धकेलने जैसे गंभीर मामले के आरोपी को प्रत्याशी बनाकर शायद यह संदेश देना चाहती है कि भाजपा ऐसे यौन अपराधियों को संरक्षण देने में अव्वल है.

कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के अंदर अगर नैतिकता नाम की कोई चीज बची होगी तो वह तुरंत प्रभाव से ब्रम्हानंद नेताम से अपना पार्टी सिंबल छीन लेगी. यदि बच्चियों की इज्ज्त लूटने वालों को प्रत्याशी बनाना ही भाजपा की रीति नीति का भाग है तो फिर भाजपा को भानुप्रतापपुर की जनता मजा चखाएगी.

साथ ही कांग्रेस पार्टी ब्रम्हानंद नेताम के विरूद्ध रिटर्निट ऑफिसर के साथ साथ राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत करेगी तथा उनकी दावेदारी तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग करेगी. साथ ही चुनाव जैसे महत्वपूर्ण काम में झूठी एवं गलत जानकारी प्रस्तुत करने, आपराधिक जानकारी छुपाने के लिये अपराध दर्ज करने की मांग भी करेगी.

बहरहाल, ये सारे इल्जाम कांग्रेस के हैं, जो अपने प्रेस कांफ्रेस में लगाई है. अब देखने वाली बात ये है कि क्या ये लगाए गए सभी इल्जाम सही हैं. क्या सच में ऐसा हुआ है. क्या निर्वाचन आयोग इस पर संज्ञान लेगा ये देखने वाली बात है कि सियासी इल्जाम कितने सही हैं ?.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button