ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

Car insurance लेने में ऐसे दिखाए चालाकी, अलग से लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी कोई पॉलिसी

Car insurance online: कार खरीदने के साथ-साथ उसका बीमा भी लेना पड़ता है. भारत में थर्ड पार्टी (best 3rd party car insurance) कार बीमा कराना अनिवार्य (Best car insurance in India है. ताकि कल को अगर आपकी कार से किसी दूसरे की कार को कोई नुकसान पहुंचे, तो उसकी भरपाई भी किफायती तरीके से की जा सके. इसलिए लोगों को ऐसा बीमा ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए, जिसमें सब कुछ कवर हो और अलग से कोई पॉलिसी लेने की जरूरत न पड़े.

ऑनलाइन पॉलिसी किफायती है (Car insurance online)

ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन पॉलिसी (Car insurance online) लेने से आप बिचौलियों, एजेंटों या दलालों की झंझट से बच जाते हैं. कोई कमीशन शुल्क नहीं देना होगा. इस तरह खरीदार को पॉलिसी सस्ती और किफायती लगती (best car insurance) है. ऑनलाइन बीमा कंपनियों के पास ऐसे टूल होते हैं, जो बेहद हाईटेक तरीके से बताते हैं कि किसी खास व्यक्ति को बीमा पॉलिसी देना कितना जोखिम भरा है. ऐसी तकनीक बीमा कंपनियों को किफायती मूल्य पर पॉलिसी पेश करने में मदद करती (Car insurance online) है.

Best Car Insurance in India: पहली बार कार खरीद रहे हैं, तो बेस्ट और सस्ता कार इंश्योरेंस भी जान लीजिए, ये हैं वो कंपनियां

इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करना, क्लेम या पॉलिसी के बारे में जानकारी जुटाना बहुत आसान है. बीमाकर्ता आसानी से जांच सकते हैं कि दूसरी कंपनी कितना बीमा दे रही है. किस कंपनी के फीचर अच्छे हैं ? आजकल बाजार में कई इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म आ गए हैं, जो ग्राहकों की जरूरत और सुविधा के हिसाब से पॉलिसी दे रहे हैं. लेकिन किसी भी कंपनी से बीमा लेने से पहले इन बातों की जांच जरूर कर लें.

दावा निपटान अनुपात (Best car insurance)

सबसे पहले बीमा कंपनी का दावा निपटान अनुपात जांचें. यानी क्लेम की तुलना में उसने कितने लोगों को क्लेम का पैसा लौटाया है. इससे पता चल जाएगा कि कंपनी भरोसेमंद है या नहीं. बीमा कंपनियों की नियामक संस्था IRDAI की वेबसाइट पर भी क्लेम रेशियो की जानकारी दी गई है. उनके मुताबिक 95 फीसदी या उससे ज्यादा क्लेम रेशियो वाली कंपनी पर भरोसा किया जा सकता है. आमतौर पर इसकी जानकारी हर बीमा कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होती है.

Health Tips: हमेशा हेल्दी और स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो ये 10 टिप्स जरूर करें फॉलो, कभी नहीं पड़ेंगे बीमार!

समीक्षाएँ और रेटिंग भी जाँचें (Policybazaar car Insurance)

आजकल यूजर्स को बीमा कंपनियों का सारा कच्चा चिट्ठा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाता है. किसी भी कंपनी से पॉलिसी लेने से पहले सोशल मीडिया पर उसके बारे में लोगों के रिव्यू और रेटिंग जरूर जांच लें. गूगल स्टोर या प्ले स्टोर पर भी ऐप का रिव्यू जरूर जांच लें.

जितने अधिक ऐड-ऑन उतना बेहतर (Best car insurance)

मोटर बीमा पॉलिसी धारक मुख्य पॉलिसी (best car insurance policy) में विभिन्न छोटे कवर भी जोड़ सकते हैं. इन्हें ‘ऐड ऑन’ कहा जाता है. उदाहरण के लिए, ऐसा एक ऐडऑन शून्य मूल्यह्रास कवर है. इस कवर के तहत बीमा कंपनी वाहन के किसी भी हिस्से की मरम्मत के लिए पूरी रकम का भुगतान करती है. ऐसा ही एक और ऐड इंजन सुरक्षा कवर है. यह कवर इंजन और उससे जुड़े हिस्सों को किसी भी तरह की क्षति होने पर वाहन की लागत की वापसी की गारंटी देता (Best car insurance) है.

Top 10 Health Insurance Companies: क्या आप भी बेहतर बीमा कंपनी की कर रहे हैं तलाश, एक क्लिक में जानिए A To Z डिटेल

रोडसाइड असिस्टेंस (Best car insurance)

रोडसाइड असिस्टेंस भी एक कवर है जिसे अक्सर खरीदा जाता है. बीच रास्ते में गाड़ी में खराबी आने पर यह काम आता है. उदाहरण के लिए यदि टायर पंचर हो जाए, ईंधन खत्म हो जाए या बैटरी खराब हो जाए, ऐसे सभी मामलों में वाहन की मरम्मत कराने की जिम्मेदारी बीमा कंपनी पर आ जाती (New car insurance price) है. कई लोग इनवॉइस कवर भी खरीदते हैं. वाहन चोरी के मामले में यह बीमा कवर पॉलिसीधारक को चालान पर लिखी राशि के बराबर वसूली देता है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button