छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

Bemetara Violence Case: बेमेतरा विवाद के बाद सड़क पर VHP, Chhattisgarh में राष्ट्रपति शासन की मांग, सपोर्ट में उतरी भाजपा

Bemetara Violence Case: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। वहीं अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वर्ग विशेष द्वारा की गई हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद भी मैदान में उतर गई है और आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है.

राष्ट्रपति शासन की मांग

एक समुदाय विशेष द्वारा हिंदू समुदाय के युवक की हत्या का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। साथ ही इस हिंसक घटना को लेकर आज 10 अप्रैल को राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है.

विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। आज छत्तीसगढ़ बंद में बीजेपी भी शामिल होगी. जगह-जगह चक्का जाम होगा। साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जाएगी.

जानिए पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरपुर का है. जहां दो बच्चों के बीच साइकिल चलाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मुस्लिम समाज के एक बच्चे ने हिंदू समाज के एक युवक पर कांच की बोतल फोड़ दी, जिससे उसका हाथ टूट गया.

घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद मामला तूल पकड़ता गया और इसी दौरान हिंदू समाज के एक 22 वर्षीय युवक की मुस्लिम समुदाय ने हत्या कर दी.

पुलिस पर पथराव किया गया
आपको बता दें कि एक समुदाय विशेष द्वारा हिंसक झड़प के दौरान युवक की मौत हो गई थी. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। स्थिति बेकाबू होते देख गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

विहिप नेता ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि “छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से मुस्लिम जिहादियों का आतंक अपने चरम पर है। हिंदुओं को परेशान करने और डराने के लिए छत्तीसगढ़ के हर जिले में इस तरह की घटनाओं की योजना बनाई जाती है।” जा रहा है।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीरपुर जाएंगे

आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बेमेतरा जिले के दौरे पर जायेंगे. यहां वह जिले के बिरंपुर गांव भी जाएंगे। मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों से मिलेंगे। आज दोपहर 12.30 बजे रायपुर से साजा के लिए रवाना होगी। दोपहर 3 बजे बेमेतरा जिला बिरंपुर गांव पहुंचेंगे।

Bemetara Death Case
Bemetara Death Case

 

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button