
beat farmer with slippers and sticks: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक राइस मिल के मालिक ने एक किसान की पिटाई कर दी है। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मिल संचालक और उसके साथी खोरबाहरा जायसवाल को जूते, चप्पल, लात-घूंसों और लकड़ी से पीट रहे हैं। घटना हथबंद थाना क्षेत्र के खिलोरा गांव की है।
beat farmer with slippers and sticks: वीडियो में दिख रहा है कि 4-5 लोग किसान पर चोरी का आरोप लगाकर उसे पीट रहे हैं। आरोपियों ने किसान को 15-20 मिनट तक पीटा। किसान अपने बचाव में कह रहा है कि अगर मुझे मारना है तो एक बार में मार दो, लेकिन झूठे आरोप लगाकर मत मारो।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, 1 अप्रैल की रात खोरबाहरा जायसवाल नाम का किसान गांव में चल रही रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता देखने गया था। रात करीब 12:30 बजे मिल मालिक का मुंशी शत्रुघ्न नौरंगा किसान को अपनी स्कूटी पर बैठाकर अपने घर ले गया।
beat farmer with slippers and sticks: इस दौरान मिल मालिक रौनक अग्रवाल, पूर्व सरपंच देवनारायण साहू, शत्रुघ्न नौरंगे और उनके भाई गोरेलाल नारंग ने घर पर ही उन पर हमला कर दिया।
beat farmer with slippers and sticks: हमलावरों ने खून न बहे, इसलिए सिर को बचाते हुए मारपीट की। पिटाई से उनके शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान हैं। बड़ी मुश्किल से किसान वहां से भाग निकला। पीड़ित किसान ने बताया कि वह किसी तरह वहां से भाग निकला।
पीड़ित की पत्नी चंद्रावती जायसवाल, भतीजे दीपक जायसवाल और बेटे चुमेश जायसवाल ने उसे तुरंत तिल्दा स्थित मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। किसान ने बताया कि मारपीट के बाद आरोपियों ने पुलिस को बुलाकर चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। जब परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है।
जानिए असली विवाद की जड़ क्या है?
beat farmer with slippers and sticks: खिलोरा के ग्रामीणों का आरोप है कि राइस मिल मालिक ने आधा एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। सड़क पर किए गए अवैध निर्माण के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की है, लेकिन राइस मिल संचालक प्रभावशाली होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
beat farmer with slippers and sticks: गांव के शत्रुघ्न साहू ने बताया कि 5 मार्च को उन्होंने मिल मालिक रौनक अग्रवाल से सीमांकन कराने का अनुरोध किया था। इसके बाद निर्माण कार्य कराएं, लेकिन राइस मिल संचालक ने सीमांकन कराने से सीधे तौर पर मना कर दिया।
वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सुहेला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। किसान के साथ बुरी तरह मारपीट की गई है। राइस मिल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मैं अपनी निजी जमीन पर काबिज रहूंगा- मिल मालिक
beat farmer with slippers and sticks: राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल ने कहा कि अगर राइस मिल की जमीन पर अतिक्रमण है तो उसका सीमांकन कराएं। मैं अपनी निजी जमीन पर काबिज रहूंगा। अगर किसी तरह का अतिक्रमण है तो उसे छोड़ दूंगा।
रौनक अग्रवाल ने कहा कि मेरी राइस मिल को चोरी और मारपीट की घटना से जोड़ा जा रहा है, जो गलत है। किसान ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर, जल्द होगी गिरफ्तारी
इसी मामले में हथबंद थाना प्रभारी हरीश सोना ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक वीडियो भी वायरल हुआ है, उसकी भी जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे आरोपी फरार हैं। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS