प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जगदलपुर में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वोट के महत्व पर जोर देने के लिए 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय जागरूकता प्रतियोगिता मेरा मेटर भविष्य विषय पर ऑनलाईन आयोजित कार्यक्रम 15 मार्च 2022 तक किया गया था। जिसके विजेताओं को बुधवार 15 फरवरी को कलेक्टर चंदन कुमार ने सम्मानित किया।
पांच विधाओं में आयोजित इस प्रतियोगिता में गीत, वीडियो पोस्टर, स्लोगन और क्वीज शामिल थे। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें बस्तर जिले से अभय एम सेमदेकर और आशीष सामंत को स्लोगन प्रतियोगिता में विशेष उल्लेख के रूप में पुरस्कृत किया गया। जिन्हें बुधवार 15 फरवरी को कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा प्रमाण पत्र और दो हजार रुपए से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।