

‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’ अभियान के तहत बस्तर पुलिस ने मोबाइल फोन किए वापस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
बस्तर पुलिस ने ‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’ अभियान के तहत लोगों के खोए मोबाइल लौटाए। जिसे पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। अभियान के अंतर्गत 112 से अधिक मोबाइल फोन बरामद हुए थे। कार्यक्रम में उपस्थित मोबाइल स्वामियों को 80 मोबाइल वापस कर दिया। बताया जा रहा है कि बरामद सम्पत्ति की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है।
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा एक ओर आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत आम जनता से समन्वय स्थापित करने को बेहतर पुलिसिंग की ओर भी पुलिस कार्य कर रही है। पूर्व में बस्तर जिले के सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाइल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिसपर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाइल को खोजने के निर्देश दिए थे।
जिसपर पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, पर्यवेक्षण अधिकारी – सायबर सेल के पर्यवेक्षण में निरीक्षक लालजी सिन्हा प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस दौरान ‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’ नाम से विशेष अभियान चलाया गया। उक्त अभियान अंतर्गत सायबर सेल द्वारा 112 से अधिक गुम मोबाइल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया।
शनिवार को शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में संबंधित मोबाइल धारकों को बुलाकर 112 नग मोबाइल को उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा स्वामियों को मोबाइल वापस किया गया। इससे पहले वर्ष 2022 में भी बस्तर पुलिस के द्वारा 396 नग से अधिक गुम मोबाइल को ढूंढकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया गया था। इस दौरान उप निरीक्षक अमित सिदार, प्रधान आरक्षक मौसम गुप्ता, लोमश दीवान आरक्षक धर्मेन्द्र ठाकुर, गौतम सिन्हा, कृष्ण कुमार साबड़े, मुकुंद कुमार, राधिका नेताम, दीपक कुमार रहे।