छत्तीसगढ़स्लाइडर

सामूहिक दुष्कर्म में पांच गिरफ्तार: आरोपियों में एक नाबालिग; मामा के लड़के के साथ युवती गई थी मेला देखने

विस्तार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 12 घंटे में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। वहीं दो आरोपियों की तलाश अभी पुलिस कर रही है। युवती से सात लड़कों ने शनिवार रात सामूहिक दुष्कर्म किया था। युवती अपने मामा के लड़के के साथ मेला देखने के लिए गई थी। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि, 4 मार्च को युवती अपने परिजनों के साथ मेला देखने मावलीपदर गई थी। रात  करीब 11.30 बजे अपने मामा के लड़के के साथ खाना खाने थोड़ी दूरी पर एक स्कूल के पीछे चली गई। वहां से दोनों खाना खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और डराने धमकाने लगे। इस पर युवती को छोड़कर उसके मामा का लड़का वहां से भाग निकला। 

युवती भी वहां से भागने का प्रयास करने लगी। आरोप है कि लड़कों ने उसे पकड़ लिया और घसीटकर कुछ दूरी पर एक तालाब के पास ले गए। वहां सभी ने उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद युवती को छोड़कर भाग निकले। किसी तरह से युवती वहां से निकलकर अपने परिजनों के पास पहुंची और जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। 

Source link

Show More
Back to top button