
Bastar Loksabha Election 2024 Update: बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को कई मायनों में खास बनाने के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है. यह पहली बार होगा जब जगदलपुर के सभी मतदान केंद्रों में महिला कर्मचारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया संचालित की जाएगी.
Bastar Loksabha Election 2024 Update: शहर के 101 मतदान केंद्रों के अलावा जिले के कुल 125 मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत महिला अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदान कराया जाएगा।
Bastar Loksabha Election 2024 Update: आपको बता दें कि जिले के जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर और नारायणपुर विधानसभा के आंशिक हिस्से में कुल 760 मतदान केंद्र हैं. जगदलपुर शहर के 101 मतदान केंद्र, बस्तर नगर पंचायत के 14 मतदान केंद्र और जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों को संगवारी मतदान केंद्र बनाया जाएगा।
महिलाओं के हाथ में बस्तर
Bastar Loksabha Election 2024 Update: पिछले विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के प्रत्येक विधानसभा में 5-5 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये थे। जहां महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया का संचालन किया गया।
अब लोकसभा चुनाव में 125 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों के कंधों पर होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने बताया कि इन महिला कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया समझाने के लिए विशेष प्रशिक्षण देने के लिए जगदलपुर में विशेष प्रशिक्षण शुरू किया गया है.
11 उम्मीदवार आमने-सामने
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई है. बस्तर लोकसभा से चुनाव लड़ रहे किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. अब यह तय हो गया है कि बस्तर लोकसभा सीट से 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे.
Bastar Loksabha Election 2024 Update: हालांकि, बस्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कुल 12 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इनमें से साक्षर पार्टी के प्रत्याशी राजा राम नाग का नामांकन पत्र प्रस्तावकों की संख्या कम होने के कारण खारिज कर दिया गया.
Bastar Loksabha Election 2024 Update: अब चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार बचे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय दलों के अलावा निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को भी चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है.
ये 11 उम्मीदवार बस्तर के चुनावी मैदान में हैं
बस्तर से कवासी लखमा (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) 2- महेशराम कश्यप (भाजपा) 3- नरेंद्र बुर्का (हमरराज पार्टी) 4- कवल सिंह बघेल (राष्ट्रीय जन सभा पार्टी) 5- आयतू राम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी) 6- फुलसिंग कचलाम (सीपीआई) 7- शिवराम नाग (सर्व आदि दल) 8- सुंदर बघेल (निर्दलीय) 9- टीकम नागवंशी (गोडवाना गणतंत्र पार्टी) 10- जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी) 11- प्रकाश कुमार गोटा से चुनाव लड़ रहे हैं (स्वतंत्र दल) ). .
बस्तर लोकसभा सीट
Bastar Loksabha Election 2024 Update: आपको बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट में कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा समेत आठ विधानसभा सीटें शामिल हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS