छत्तीसगढ़

‘कांग्रेस की नैया डूब रही, इनकी नांव में छेद’: CM विष्णुदेव साय बोले- कांग्रेस के लोग BJP की शरण में आ रहे, कांग्रेस बिखर रही है

Bastar Chitrakot Assembly Election Meeting With CM Vishnudev: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को बस्तर के चित्रकोट विधानसभा पहुंचे. सीएम ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के गढ़ में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस की नाव डूब रही है. उसके जूते में एक छेद है. उनके लोग बिखर रहे हैं. इधर-उधर भटकते रहते हैं. हमारी शरण में आ रहे हैं.

Bastar Chitrakot Assembly Election Meeting With CM Vishnudev: विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताकर इंजन बना दिया है. अब अपना आशीर्वाद दें और केंद्र में भी जीतकर डबल इंजन की सरकार बनाएं. हमें विश्वास है कि भाजपा को जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा.

प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए मांगा वोट

बीजेपी ने बस्तर लोकसभा सीट से महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है. सीएम साय ने चित्रकोट विधानसभा की जनता से महेश कश्यप के लिए वोट करने को कहा. दरअसल, इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस के दीपक बैज सांसद हैं. पहले यह सीट बीजेपी के दिनेश कश्यप के कब्जे में थी.

नक्सलियों से संवाद के लिए तैयार

Bastar Chitrakot Assembly Election Meeting With CM Vishnudev: मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी कहा है कि हम नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार हैं. मैं फिर पूछता हूं कि क्या वे मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं. यदि वे विकास में सहयोग करें तो हम उनसे संवाद करने को तैयार हैं.

सीएम ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां

Bastar Chitrakot Assembly Election Meeting With CM Vishnudev: छत्तीसगढ़ के 18 लाख बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराया. वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बाद में अपने सरकारी आवास पर गये. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2023-24 के अनुपूरक बजट में 3,799 करोड़ रुपये और वर्ष 2024-25 के बजट में 8,369 करोड़ रुपये देने का वादा किया था.

इस प्रकार कुल 12,168 करोड़ रुपये का प्रावधान

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को आवास निर्माण के लिए निःशुल्क बालू उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. किसानों की चिंता करते हुए भाजपा सरकार ने तत्काल 25 दिसंबर को किसानों को 2 साल के लिए 3716 करोड़ रुपए का धान बोनस दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति के आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए हैं.

Bastar Chitrakot Assembly Election Meeting With CM Vishnudev: वादे के मुताबिक कृषक उन्नति योजना के माध्यम से किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के लिए 19,257 रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि देना शुरू कर दिया गया है.

3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वादा निभाते हुए भाजपा सरकार ने 24 लाख 70 हजार से अधिक किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रुपये का एकमुश्त भुगतान किया है.

Bastar Chitrakot Assembly Election Meeting With CM Vishnudev: सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की पारिश्रमिक दर 4000 रूपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रूपये प्रति मानक बोरा करना प्रारंभ कर दिया है. तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले परिवारों के लिए चरण पादुका योजना पुनः प्रारंभ की जाएगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button