देश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

Bank Holidays 2021: फटा-फट निपटा लें बैंक से संबंधित जरूरी काम !, इस तरीख से 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays 2021: कुछ दिनों के बाद इस साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर (दिसंबर 2021) शुरू हो जाएगा. अगर आप दिसंबर के महीने में बैंक संबंधी काम करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आरबीआई की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. इस महीने 16 दिन बैंक बंद रहेंगे.

16 दिन रहेंगे बैंक बंद

अगले महीने कुल 16 दिन बैंक बंद (Bank Holidays November) रहेंगे, जिसमें 4 छु​ट्टी रविवार की हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. इस महीने में क्रिसमस का त्योहार आता है, जिसकी छुट्टी लगभग पूरे देश के बैंकों में रहती है. हालांकि, हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं. कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के कारण, स्थान विशेष पर ही बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई ने जारी की लिस्ट

आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. यहां आरबीआई की दिसंबर महीने की लिस्ट के साथ यह भी बताया जा रहा है कि किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े काम-काज फटाफट निपटा लें ताकि आपको कोई दिक्कत न आए.

दिसंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां

3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier) (पणजी में बैंक बंद)
5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)
25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद)

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button