Bank Holiday: 3 दिन के अंदर निपटा लें बैंक का जरुरी पेंडिंग काम, 21 से 28 जनवरी लगातार 8 दिन बंद रहेंगे बैंक
[ad_1]
नई दिल्ली। अगर आपको अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए काम की साबित होने वाली है। दरअसल, जनवरी महीने में 21 से लेकर 28 जनवरी तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आपके पास बैंक का काम निपटाने के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा हुआ है। एक हफ्ते Bank Holiday रहेगा।
आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, कुल 8 दिन बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा। आपको बता दें कि इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार भी शामिल हैं। हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। राष्ट्रीय त्योहारों के कारण भी बैंक कई दिनों तक बंद रहते हैं।
ऐसे में अब आप छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही अपने काम करने का प्लान बनाये। तो आईये जानते हैं की अगले हफ्ते बैंक कितने दिन बंद (Bank Holiday List 2024) रहेंगे।
21 जनवरी, 2024 – रविवार:
रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
22 जनवरी, 2024 – इंफाल:
Imoinu Irapta की वजह से इंफाल में बैंक बंद रहेगें।
23 जनवरी, 2024 – गान-नगाई, इंफाल:
गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
25 जनवरी, 2024 – चेन्नई, कानपुर, लखनऊ:
थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा।
26 जनवरी, 2024 – गणतंत्र दिवस:
पूरे देश में गणतंत्र दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेगें।
27 जनवरी, 2024 – चौथे शनिवार:
चौथे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंकों का अवकाश रहेगा।
28 जनवरी, 2024 – रविवार:
रविवार के कारण बैंक बंद रहेगा।
नेट बैंकिंग और एटीएम चालू रहेंगे:
इस अवकाश के दौरान, आप एटीएम का इस्तेमाल करके नकदी निकाल सकते हैं और नेट बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंक हॉलिडे के दिन भी यह सेवाएं चालू रहेंगी। बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठकर बैंकिंग से जुड़े सभी काम आराम से कर सकते हैं। ये सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है। जब कभी सर्वर डाउन होता है, तभी ऑनलाइन पैसे भेजने में दिक्कत आती है।