गजब! महीने में 2 हजार रुपए कमाने वाले चरवाहे के बैंक खाते से हुआ 2 करोड़ का लेन-देन, 40 लाख GST का मिला नोटिस
नई दिल्ली। बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. हर महीने 2 हजार रुपए कमाने वाले एक चरवाहे के बैंक खाते में 2 करोड़ रुपए आ गए. उसे इस मामले की जानकारी तब मिली, जब वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान के लिए 40 लाख रुपए का नोटिस मिला.
पूरा मामला उत्तरी बेंगलुरु के चोककनहल्ली गांव की है, जहां ई मुनिराजू मवेशी चराने और दूध बेचने का काम करता है. उनकी आमदनी 2 हजार रुपए प्रति महीने है. नोटिस मिलने के बाद जब वह बैंक गए, तो पता चला कि खाते में 2 करोड़ रुपए आ चुके हैं. उन्होंने इस मामले में अपने एक पारिवारिक मित्र जानसी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
चहवाहे मुनिराजू ने पुलिस शिकायत में कहा कि वह और उसकी पत्नी एक गाय खरीदना चाहते थे ताकि वह एक व्यवसाय शुरू कर सके. मुनिराजू की मां के एक दोस्त ज़ानसी ने उन्हें सरकार से ‘गाय ऋण’ दिलाने का आश्वासन दिया. ज़ानसी एक सब्जी विक्रेता है और उसका पति एक व्यवसायी है.
सरकार से गौ ऋण दिलाने के नाम पर जानसी ने उनसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी ली थी. उसे शक है कि उसने यह धोखाधड़ी की है. ये दस्तावेज उसने अप्रैल में दिए थे. मुनिराज के मुताबिक 20 अगस्त को ओटीपी आया था, लेकिन उसे कर्ज नहीं मिला, जब उसने जानसी से पूछा तो उसने कहा कि कर्ज की अर्जी खारिज कर दी गई है.
इसके बाद 12 अक्टूबर को एक अधिकारी ने फोन कर बताया कि 2 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है. सके लिए जीएसटी का भुगतान नहीं किया गया है. मुझे 40 लाख रुपए टैक्स देना है. चहवाहे मुनिराजू ने अधिकारी को समझाया कि मैं एक चरवाहा हूं और कुछ हजार रुपए महीने कमाता हूं. साथ ही मैंने उनसे कहा कि मुझे जीएसटी या किसी अन्य प्रकार के टैक्स की जानकारी नहीं है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001