Bandhavgarh Tiger Reserve: कर्मचारियों और श्रमिकों को दिया गया जंगल को आग से बचाने के प्रशिक्षण
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते वर्षों में हुई आगजनी की भीषण घटनाओं की रोकथाम और आग लगने पर उसकी रोकथाम के उपायों पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका मंगलवार को समापन किया गया। कार्यशाला के दौरान आधुनिक उपकरणों से आग पर नियंत्रण, फायर ब्रिगेड,पानी टैंकर का इस्तेमाल आदि विषयों पर प्रेक्टिकल अभ्यास कराया गया। इस दौरान फायर कंट्रोल सिस्टम के विशेषज्ञ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी एवं श्रमिक मौजूद रहे।
बता दें, बीते साल बांधवगढ़ में भयावह आग लगी थी, जिसके कारण कई वन्य जीव और सैकड़ों हेक्टेयर का जंगल जलकर राख हो गया था। उप वन मंडलाधिकारी सुधीर मिश्रा ने बताया है कि बांधवगढ़ में इस साल की गर्मी में जंगल और वन्य जीवों को आग से बचाने विशेष उपाय किये जा रहे हैं। फायर लाइन काटना, अग्निशामक दलों का गठन, ग्रामीणों को जागरूक करना, अग्नि नियंत्रण में पानी टैंकर का कैसे इस्तेमाल हो, लीफ ब्लोअर का इस्तेमाल आदि की जानकारी रेंजरों द्वारा श्रमिकों को प्रदान की गई।