मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में दीपावली पर पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर गेट में सफारी के लिए गए हुए थे। जंगल में बाघिन बफर फीमेल अपने शावकों के साथ दिख गई। पर्यटक बाघिन और शावकों को देख उत्साहित हो गए और वीडियो बना लिया।
धमोखर के जंगलों में बाघिन बफर फीमेल अपने शावकों के साथ जंगल में घूम रही थी और अठखेलियां कर रहे थे। पर्यटकों की नजर बाघिन पर पड़ गई और पर्यटकों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सफारी में गए हुए पर्यटक बाघिन और शावकों को देखने के बाद उत्साहित दिखे।
नेशनल पार्क में बाघ को देखकर रोमांचित हुए पर्यटक…
सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क से लगे जमतरा वन परिक्षेत्र में लगातार बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है। पिछले दिनों यहां एक बाघ ने गाय का शिकार किया था। वहीं बुधवार को फिर एक बाघ पर्यटकों को नजर आया, जिसे पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया।
दरअसल, टाइगर सफारी में सवार पर्यटक बाघ का दीदार करने के लिए लगातार मोगली लैंड पहुंच रहे हैं। जहां उन्हें विभिन्न बीट में बाघ का दीदार हो रहा है। टाइगर सफारी में बाघ का दीदार करने पहुंचे कुछ पर्यटकों को अचानक गुलछार बीट में बाघ मूवमेंट करते नजर आया, जिसके बाद वे रोमांचित हो उठे और उन्होंने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में बाघ को कैद कर लिया। दरअसल, पेंच नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर को खोल दिया गया है। ऐसे में अधिकांश लोग करमझिरी गेट की बजाय जमतरा गेट से एंट्री ले रहे हैं और बाघ का दीदार कर रहे हैं।
विस्तार
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में दीपावली पर पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर गेट में सफारी के लिए गए हुए थे। जंगल में बाघिन बफर फीमेल अपने शावकों के साथ दिख गई। पर्यटक बाघिन और शावकों को देख उत्साहित हो गए और वीडियो बना लिया।
धमोखर के जंगलों में बाघिन बफर फीमेल अपने शावकों के साथ जंगल में घूम रही थी और अठखेलियां कर रहे थे। पर्यटकों की नजर बाघिन पर पड़ गई और पर्यटकों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सफारी में गए हुए पर्यटक बाघिन और शावकों को देखने के बाद उत्साहित दिखे।