स्लाइडर

Bandhavgarh Tiger Reserve: फिर नजर आया बाघिन डॉटी का शावक, पर्यटक हुए उत्साहित

ख़बर सुनें

बाघों और वन्य प्राणियों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नए साल में पर्यटक वन्य प्राणियों की देखने पहुंचे लगे हैं। इस बीच टाइगर रिजर्व में मशहूर बाघिन डॉटी की फीमेल शावक का रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया है। बाघिन शावक अपने मां के क्षेत्र में आराम के साथ जंगल में सैर कर रही है।

पर्यटक भी बाघिन को देख खुश हो गए और वीडियो बना लिया। बाघिन डॉटी की फीमेल शावक अपने क्षेत्र में कभी अपने मां के साथ तो कभी अकेले तो कभी तीनों बहनों के साथ जंगल में सैर करती दिखती है। पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मगधी जोन में सफारी में गए ही थे, उन्हें झाड़ियों में बाघ डॉटी की फीमेल शावक आराम से घूमते हुए दिखाई दी।

भूल-भुलैया के पास देखने को मिलते हैं चार शावक…
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मशहूर बाघिन के शावक मगधी जोन के भूल भुलैया में दिखती है। पर्यटक भी बाघिन डॉटी और शावक को देखने के लिए घंटों जंगलों में घूमते रहते हैं, बाघिन डॉटी के शावकों की उम्र लगभग दो साल बताई जा रही है।

विस्तार

बाघों और वन्य प्राणियों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नए साल में पर्यटक वन्य प्राणियों की देखने पहुंचे लगे हैं। इस बीच टाइगर रिजर्व में मशहूर बाघिन डॉटी की फीमेल शावक का रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया है। बाघिन शावक अपने मां के क्षेत्र में आराम के साथ जंगल में सैर कर रही है।

पर्यटक भी बाघिन को देख खुश हो गए और वीडियो बना लिया। बाघिन डॉटी की फीमेल शावक अपने क्षेत्र में कभी अपने मां के साथ तो कभी अकेले तो कभी तीनों बहनों के साथ जंगल में सैर करती दिखती है। पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मगधी जोन में सफारी में गए ही थे, उन्हें झाड़ियों में बाघ डॉटी की फीमेल शावक आराम से घूमते हुए दिखाई दी।

भूल-भुलैया के पास देखने को मिलते हैं चार शावक…

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मशहूर बाघिन के शावक मगधी जोन के भूल भुलैया में दिखती है। पर्यटक भी बाघिन डॉटी और शावक को देखने के लिए घंटों जंगलों में घूमते रहते हैं, बाघिन डॉटी के शावकों की उम्र लगभग दो साल बताई जा रही है।

Source link

Show More
Back to top button