छत्तीसगढ़स्लाइडर

Bemetara: सिद्धि माता मंदिर में पशु बलि पर रोक; मनोकामना के लिए ज्योत जलाने और दान के लिए करेंगे प्रोत्साहित

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा स्थित सिद्धि माता मंदिर में पशु बलि पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन की मंदिर समिति के साथ हुई बैठक के बाद इसका निर्णय लिया गया है। बलि की जगह मनोकामना पूर्ति के लिए ज्योत जलाने और दान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पंचायत ने भी बलि चढ़ाने पर जुर्माने का प्रस्ताव पारित करने की बात कही है। इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी सहित अन्य अधिकारी और मंदिर समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में बेरला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम संडी के सिद्धि माता मंदिर में हो रही बलिप्रथा को लेकर बैठक बुलाई गई थी। मंदिर में हर साल चैत्र कृष्ण पक्ष एकम से तेरस तक होने वाले आयोजन में बलि दी जाती है। मंदिर समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पशुबलि प्रथा पर रोक लगाने की सहमति जताई है। सरपंच ने बताया कि  मन्नत पूर्ण होने पर बलि दी जाती है। उसे लगातार रोकने का प्रयास किया जा रहा है। लोग शराब पीकर गाली-गलौज एवं मारपीट करते हैं। 

कलेक्टर एल्मा ने निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में बलि और अन्य मादक पदार्थां के सेवन को हतोत्साहित किया जाए। पशुबलि के स्थान पर मंदिर में दीपक (ज्योत) जलाने अथवा मनोकामना की पूर्ति के लिए अन्य रुप में श्रद्धा अर्पित करने व भवन निर्माण के लिए राशि दान करने के लिए प्रचार-प्रसार करें। मंदिर परिसर में बलि प्रथा के प्रतिबंध के लिए बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरुक किया जाए। अराजक तत्वों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करे। इसमें स्थानीय प्रशासन भी सहयोग करे। 

Source link

Show More
Back to top button