छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलौदा बाजार: शिक्षा अधिकारी नियुक्त किए जाने से कर्मचारियों व शिक्षकों ने नाराजगी, ताला लगाकर की नारेबाजी

विस्तार

भाटापारा ब्लाक शिक्षा विभाग में दो ब्लाक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किए जाने से बीईओ ऑफिस कर्मचारियों व शिक्षकों ने बीईओ ऑफिस में ताला लगाकर नारेबाजी कर एक बीईओ नियुक्त करने की मांग की। भाटापारा एसडीएम ने ऑफिस का ताला तोडने को आदेश कर ऑफिस खोल कर्मचारियों को काम करने का आदेश दिए,तथा ताला लगाने वाले संबंधितों पर कार्यवाही की बात से शिक्षको मे भारी नाराजगी है। शिक्षकों ने ब्लॉक के सभी स्कुलों में ताला लागा कर हड़ताल में जाने की बात कहीं। 

 

आपको बता दें कि भाटापारा ब्लॉक शिक्षा विभाग में इन दिनों शिक्षक व ब्लॉक शिक्षा विभाग के कर्मचारी अपने नए पदस्थ बीईओ के खिलाफ खडे हो गए हैं। कर्मचारी व शिक्षकों का कहना है कि  बीईओ रामजी पाल कर्मचारियों व शिक्षकों से दुरव्यहार करते है हम शिक्षक उनका कहना नहीं मानेंगे उन्हे हटाया जाए और केके यदु को बीईओ के साथ वित्तीय प्रभार दिया जाए।  केके यदु भाटापारा में ब्लाक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त थे। रामजी पाल को भाटापारा बीईओ का प्रभार दिया गया था इसी बीच के के यदु ने कोर्ट मे इस्टे आदेश लगया और भाटापारा में बीईओ के पद पर ही रहने की मांग की।

जिला शिक्षा अधिकारी ने नियमों का हवाला देते हुए रामजी पाल को साहयक बीईओ का प्रभार देते हुए वित्तीय पावर देने का आदेश जारी कर दिए,नियमों व आदेश के अनुसार रामजी पाल वित्तीय प्रभार व साहयक बीईओ के अनुसार काम करने लगे।  लेकिन यह बात कुछ स्कुल के शिक्षकों व विभाग के कर्मचारियो मंजुर नही था उन्होंने केके यदु को पुर्ण प्रभार देने व राम जी पाल को साहयक बी ई ओ का आदेश करने की मांग करने लगे। अपनी बातों को मनवाने के लिए बी ई ओ आफिस मे ताला लगा दिए तथा नारेबाजी करने लगे।

भाटापारा एसडीएम नरेन्द्र बंजारा को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होने तत्काल बीईओ आफिस पहुंच कर शिक्षकों व कर्मचारियों से बात की और ताला खोलने की बात कही लेकिन शिक्षकों ने बीईओ केके यदु के पक्ष मे पुर्ण आदेश का इंतजार करने की बात कही तो एस डी एम ने पंचनामा कर आफिस का ताला तोडने का आदेश दिया, और ताला तोडा गया  जिससे शिक्षको मे नराजगी देखी गई।

 

Source link

Show More
Back to top button