

रायपुर में मीडिया से बात करते पंडित धीरेंद्र शास्त्री।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बागेश्वर धाम वाले कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नागपुर की समिति का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि रायपुर आओ, किराया हम देंगे। कहा कि देश में अब हिंदू जाग रहे हैं। हिंदू विरोधी ताकतों को अब मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने चैलेंज देने वालों को छोटी मानसिकता का और भगोड़ा बताया। यह भी कहा कि मैं कोई संत नहीं हूं। मैंने यह कभी नहीं कहा। मैं तो साधारण आदमी हूं। रायपुर में बागेश्वर सरकार की सात दिवसीय राम कथा का आयोजन हो रहा है।