Bageshwar Dham: प्रसिद्ध कथाकार धीरेंद्र शास्त्री के धाम में एक बार फिर एक व्यक्ति का शव मिला है. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में पुलिस ने एक महीने में चौथा शव बरामद किया है. मृतक सागर जिले का रहने वाला था और कोर्ट में अर्जी देने आया था. हाल ही में तीन-चार दिन पहले एक लाश बरामद हुई थी, जिसके बाद सनसनी फैल गई थी. उससे एक सप्ताह पूर्व भी व्यक्ति का शव धाम से ही बरामद किया गया था.
अधेड़ का शव मिला
गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम के बाइपास रोड पर मंगलवार की रात एक अधेड़ का शव मिला है. मृतक की पहचान सागर जिला निवासी मगन पटेल के रूप में हुई है. वह आवेदन करने बागेश्वर धाम आया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
MP को दो और वंदे भारत ट्रेनों की मिलेगी सौगात: PM दिखाएंगे हरी झंडी, इसी दिन शहडोल भी आएंगे मोदी
शव नग्न अवस्था में मिला था
इससे पहले 17 जून को बागेश्वर धाम में नग्न अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिला था. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इससे पहले भी बागेश्वर धाम से इसी माह में दो और शव बरामद हो चुके हैं. बागेश्वर धाम में लगातार लाशें मिलने से पुलिस भी हैरान है. अब इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लगातार लोगों की लाशें क्यों मिल रही हैं.
बागेश्वर धाम में सुरक्षा बढ़ाने की मांग
बागेश्वर धाम में लगातार लाशें मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. मंगलवार को शव मिलने से पहले ही बागेश्वर धाम परिसर में एक युवक चाकू लेकर घुस गया था. ऐसे में लोगों ने धाम में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS