जुर्मधर्मस्लाइडर

बागेश्वर सरकार पर सुलगी सियासत: साईं बाबा पर धीरेंद्र शास्त्री के बिगड़े बोल, भड़के साईं भक्त, जानिए कैसे शुरू हुआ बवाल ?

Controversial statement of Bageshwar Dham government on Sai Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham) एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है उनका विवादित बयान. हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने साईं बाबा (Sai Baba) के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे न सिर्फ उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, बल्कि उनके इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति (politics of Maharashtra) को भी गर्म कर दिया है.

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री (video of Dhirendra Shastri) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि साई संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते.

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि साईं बाबा की पूजा (Dhirendra Krishna Shastri controversial statement on Sai Baba) होने के बाद भी आचार्य कहते हैं, ‘मैं बोलना नहीं चाहता क्योंकि विवाद पैदा होता है, लेकिन यह भी कहना जरूरी है कि सियार की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता. अगर हम शंकराचार्य जैसा गेटअप करेंगे तो इससे हम शंकराचार्य नहीं बन जाएंगे. संत तो संत हैं और भगवान ही भगवान हैं.

साईं बाबा को लेकर महाराष्ट्र में क्यों गरमाई राजनीति ?

दरअसल, महाराष्ट्र में लाखों लोग ऐसे हैं जो साईं बाबा को न सिर्फ मानते हैं, बल्कि उनकी पूजा भी करते हैं. ऐसे में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साईं बाबा को लेकर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद इम्तियाज जलील ने आचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

कैसे शुरू हुआ साईं पर विवाद ?

बागेश्वर दरबार में एक भक्त ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री से पूछा था कि, ‘हमारे देश में बहुत से लोग साईं भक्त हैं, लेकिन सनातन धर्म साईं की पूजा को नकारता नजर आता है, जबकि साईं की पूजा सनातन पद्धति से ही की जाती है, तो आप इस पर प्रकाश डालिए’.

इस सवाल के जवाब में बागेश्वर धाम सरकार ने कहा था, ‘हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया. शंकराचार्य की आज्ञा का पालन करना प्रत्येक सनातनी का धर्म है, क्योंकि वे अपने धर्म के प्रधान मंत्री हैं और कोई भी संत हमारे धर्म का तुलसीदास हो या सूरदास वो संत है… वो भगवान नहीं है.

भड़के में साईं भक्तों ने क्या कहा ?

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर शिरडी समेत पूरे प्रदेश से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. शिरडी के ग्रामीणों और साईं भक्तों ने धीरेंद्र शास्त्री से माफी की मांग की है. शिरडी के ग्रामीणों का कहना है कि साईं बाबा को लेकर हमेशा से एक खास विचारधारा के लोग विवादित बयान देते रहे हैं. साईंबाबा भगवान हैं या नहीं, यह जानने और मानने के लिए हमें धीरेंद्र शास्त्री के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

Show More
Back to top button