छत्तीसगढ़स्लाइडर

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का चैलेंज- जोशीमठ की धसकती जमीन रोककर दिखाएं

बिलासपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को अं​धविश्वास फैलाने के आरोपों के बाद धर्माचार्य भी दो खेमों में बंटते दिख रहे हैं. इस बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उनके दिव्य दरबार को चुनौती दी है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे शंकराचार्य ने कहा कि ‘बागेश्वर महाराज जोशीमठ जाकर धसकती जमीन रोककर दिखाएं.’

धर्मसभा के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब दिए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘हम बिलासपुर में हैं, वह रायपुर में हैं. बागेश्वर महाराज के पास शक्ति है तो वह जोशीमठ की दरारें रोक दें. हम उनके लिए फूल बिछाएंगे कि आओ, ये जो हमारे मकान में दरार आ गई है, हमारे मठ में आ गई है, उसे जोड़ दो.’
” isDesktop=”true” id=”5262335″ >

उन्होंने कहा कि वह ‘धीरेंद्र शास्त्री’ अपने पास एक नारियल रखे हैं. और उसी को दिखाते हैं. अगर किसी के पास शक्ति है तो धर्मांतरण रोक दे तो जानें. भविष्य बताने के लिए ज्योतिष शास्त्र है और अगर कुछ भी शास्त्र की कसौटी पर कसा हुआ बोला जाता है तो हम उसको मान्यता देते हैं. कुछ भी यूं ही मुख से बोलने को हम मान्यता नहीं देते.

उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई अलौकिक शक्ति आ गई है और जादूगर की तरह छड़ी घुमा कर अचानक कुछ कर सकते हैं तो उन्हें यह करना चाहिए. हम लोग तो ऐसा चमत्कार नहीं जानते.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Shankaracharya

Source link

Show More
Back to top button