स्लाइडर

Umaria: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में कार्य कर रहे मजदूर के आंख में चली गई बाबरी, इलाज जारी

ख़बर सुनें

उमरिया जिले में बीरसिंहपुर पाली के मंठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र लगातार सुर्खियों में बना रहता है। कभी लापरवाही में मजदूर की मौत के कारण तो कभी ताप विद्युत केंद्र की इकाई बंद हो जाने के कारण। लेकिन इस बार लापरवाही की हदें पार हो गईं और लापरवाही के कारण मजदूर की आंख में परेशानी बन आई।

बताया गया कि दीपावली के दिन काम कर रहे मजदूर मानीलाल यादव छादा खुर्द ठेका कंपनी के पावर का काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी आंख में बाबरी चली गई, जिसके बाद आनन-फानन में शहडोल अस्पताल ले जाया गया। वहां से चित्रकूट रेफर कर दिया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

वहीं, पावर कंपनी के सुपरवाइजर पीके सिंह ने बताया कि मजदूर की आंख में बाबरी चली गई थी, जिसके बाद आपरेट के लिए उन्हें चित्रकूट भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा।

विस्तार

उमरिया जिले में बीरसिंहपुर पाली के मंठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र लगातार सुर्खियों में बना रहता है। कभी लापरवाही में मजदूर की मौत के कारण तो कभी ताप विद्युत केंद्र की इकाई बंद हो जाने के कारण। लेकिन इस बार लापरवाही की हदें पार हो गईं और लापरवाही के कारण मजदूर की आंख में परेशानी बन आई।

बताया गया कि दीपावली के दिन काम कर रहे मजदूर मानीलाल यादव छादा खुर्द ठेका कंपनी के पावर का काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी आंख में बाबरी चली गई, जिसके बाद आनन-फानन में शहडोल अस्पताल ले जाया गया। वहां से चित्रकूट रेफर कर दिया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

वहीं, पावर कंपनी के सुपरवाइजर पीके सिंह ने बताया कि मजदूर की आंख में बाबरी चली गई थी, जिसके बाद आपरेट के लिए उन्हें चित्रकूट भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा।

Source link

Show More
Back to top button