स्लाइडर

MP News: तीन दिन बाद भू समाधि से बाहर आए बाबा पुरुषोत्तमानंद, मां दुर्गा से साक्षात्कार का किया दावा

राजधानी भोपाल में तीन दिन पहले समाधि लेने वाले बाबा पुरुषोत्तमानंद 72 घंटे की भू समाधि के बाद सोमवार को सात फीट गहरे गड्ढे से बाहर निकल आए हैं। बाबा सुबह करीब 11.10 मिनट पर समाधि से बाहर निकले इस दौरान समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और उनके भक्त मौजूद रहे। बाबा ने शुक्रवार सुबह 10 बजे एक सात फीट गहरे गड्ढे में समाधि ली थी। जिसे उनकी समाधि के बाद बाहर से लकड़ी के तख्ते और मिट्टी से ढका गया था, बाबा की समाधि पूरी होने के बाद तख्त और मिट्टी को सोमवार सुबह हटाया गया।

 

समाधि स्थल पर बाबा का अभिषेक किया गया और उनकी आरती उतारी गई। अनुयायियों और भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया। समाधि से वापस आने के बाद बाबा ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने युवाओं का नशा करते हुए देखा था, जिसके बाद तय किया था कि उनकी लत को दूर करने के संकल्प और समाज कल्याण के लिए समाधि लूंगा। वहीं बाबा ने कहा कि वह अगली बार 84 घंटे की समाधि लेंगे।

 

बाबा पुरुषोत्तमानंद 72 घंटे भू समाधि में रहे। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें किसी तरह की कोई कमजोरी महसूस नहीं हो रही है। बाबा ने दावा किया कि समाधि काल के दौरान उनका मां दुर्गा से साक्षात्कार हुआ। बाबा का कहना है कि जिस वक्त वह समाधि में थे, उनका शरीर पृथ्वी पर था, लेकिन उनकी आत्मा ईश्वर के पास थी। बाबा पुरुषोत्तमानंद भोपाल के साउथ टीटी नगर में स्थित मां भद्रकाली विजयासन दरबार के आध्यात्मिक संस्था के संस्थापक हैं। बाबा के बेटे मित्रेश कुमार ने बताया कि समाधि में जाने से पहले पिता पुरुषोत्तमानंद ने 10 दिन पहले से अन्न त्याग दिया था, वह आहार के रूप में सिर्फ जूस पी रहे थे।

 

Source link

Show More
Back to top button