छत्तीसगढ़शिक्षास्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कौन सुनेगा शिक्षकों की गुहार ? सामूहिक मुंडन, महिलाओं ने भी कटवाए बाल, शिक्षक बोले-न्याय मांग रहे, दया नहीं

B.Ed Assistant Teachers Got Their Heads Shaved In Raipur: छत्तीसगढ़ में बीएड सहायक शिक्षक अपनी नौकरी बचाने के लिए हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को सहायक शिक्षकों ने माना टुआंटा धरना स्थल पर सामूहिक रूप से अपने बाल मुंडवाए। इस दौरान सभी प्रदर्शनकारियों ने सरकार से समायोजन की मांग की है।

B.Ed Assistant Teachers Got Their Heads Shaved In Raipur: इस आंदोलन में पुरुष शिक्षकों के साथ महिला शिक्षकों ने भी अपने बाल मुंडवाए। उन्होंने कहा कि वे अपने भविष्य के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं।

यात्रा से सामूहिक मुंडन तक

B.Ed Assistant Teachers Got Their Heads Shaved In Raipur: बीएड सहायक शिक्षकों ने 14 दिसंबर को अंबिकापुर से रायपुर तक पैदल अनुनय यात्रा शुरू की थी, जो रायपुर पहुंचकर 19 दिसंबर से धरने में तब्दील हो गई।

B.Ed Assistant Teachers Got Their Heads Shaved In Raipur: इस दौरान शिक्षकों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजकर अपनी पीड़ा भी बताई, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है। जिसके बाद वे लगातार हड़ताल पर हैं।

हमने शर्तों का पालन किया, लेकिन हमारा भविष्य खतरे में है

महिला शिक्षक ने कहा है कि हमने सरकार की शर्तों का पालन करते हुए अपनी बीएड की पढ़ाई पूरी की, पात्रता परीक्षा पास की और बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। अब हमारी योग्यता को अमान्य घोषित किया जा रहा है।

B.Ed Assistant Teachers Got Their Heads Shaved In Raipur: क्या शिक्षकों का भविष्य ऐसे ही असुरक्षित रहेगा? हम सभी ने कहा है कि हम दया नहीं न्याय मांग रहे हैं। हमारा भविष्य सुरक्षित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।

सरकार अन्याय कर रही है- दीपक बैज

इस पूरे मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है। भले ही तकनीकी रूप से इन शिक्षकों की नौकरी पर संकट कोर्ट के फैसले के कारण आया है, लेकिन सरकार चाहे तो इस समस्या का तत्काल समाधान कर सकती है।

B.Ed Assistant Teachers Got Their Heads Shaved In Raipur: सरकार के पास शिक्षा विभाग में ही कई ऐसे पद हैं, जहां इन 2897 शिक्षकों को समान वेतनमान पर नियुक्त किया जा सकता है। इन्हें प्रयोगशाला सहायक, उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जा सकता है।

B.Ed Assistant Teachers Got Their Heads Shaved In Raipur: वर्तमान शिक्षा विभाग में 70 हजार पद रिक्त हैं। सरकार ने 33000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रोक दी है। इन शिक्षकों को इन पदों पर समायोजित किया जा सकता है। सरकार को इनके मामले में तत्काल निर्णय लेकर इन्हें समायोजित करना चाहिए।

क्या है पूरा मामला

B.Ed Assistant Teachers Got Their Heads Shaved In Raipur: 14 महीने बाद आज 2900 बी.एड. सहायक शिक्षकों की नौकरी चली जाएगी। इसमें 56 लोग ऐसे हैं जो नौकरी छोड़कर सहायक शिक्षक बन गए थे।

दरअसल, 10 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 2 सप्ताह के भीतर डी.एड. डिग्रीधारकों को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति देने का आदेश दिया था और बी.एड. डिग्रीधारकों की नियुक्ति रद्द करने को कहा था। जिससे बी.एड. डिग्रीधारक सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई है।

B.Ed Assistant Teachers Got Their Heads Shaved In Raipur: कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए थे कि 15 दिन के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी होगी। कोर्ट ने डी.एड. डिग्रीधारकों को ही सहायक शिक्षक पद के लिए उपयुक्त माना है।

अभ्यर्थियों की मांग

बीएड धारक शिक्षकों का समायोजन सुनिश्चित किया जाए।
सेवा समाप्ति के अन्यायपूर्ण आदेश पर तुरंत रोक लगाई जाए।
सभी शिक्षकों को न्यायपूर्ण अवसर और सम्मान दिया जाए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button