MP में चाची को काट डाला भतीजा: गर्दन पर हथियार से हमला, जानिए क्यों कुल्हाड़ी किलर बना कातिल ?

Aunty’s nephew murder with an ax in Umaria: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के पठारी गांव से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां भतीजे ने अपनी चाची की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. इस हत्या का कारण पानी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
जानिए पूरा मामला
Aunty’s nephew murder with an ax in Umaria: यह पूरा मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत पठारी गांव का है. जहां चाची कलवतिया बाई का अपने भतीजे लल्लूलाल कोल से पानी को लेकर विवाद हो गया.
जिसके बाद लल्लूलाल ने अपनी चाची को गाली देना शुरू कर दिया. कलवतिया चाची ने गाली-गलौज का विरोध किया.
Aunty’s nephew murder with an ax in Umaria: चाची के विरोध से आरोपी भतीजा और भी नाराज हो गया. भतीजे को इतना गुस्सा आया कि उसने चाची कलवतिया की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार में पुराना जमीन विवाद चल रहा है.
भतीजा फरार
Aunty’s nephew murder with an ax in Umaria: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया. नौरोजाबाद थाना टीआई अरुणा द्विवेदी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS