छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशधर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

August 2024 Vrat Festival: रक्षाबंधन, हरियाली तीज से लेकर जन्माष्टमी, एक क्लिक में अगस्त में जानिए कितने व्रत और त्योहार ?

August 2024 Vrat Festival List: अगस्त का महीना बहुत ही खास महीना होने वाला है, क्योंकि अगस्त के महीने में कई ऐसे बड़े त्यौहार पड़ रहे हैं। जिन्हें बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। अगस्त के महीने में रक्षाबंधन, नाग पंचमी, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहार हैं। इसके साथ ही पूरे महीने में कई ऐसे व्रत भी हैं।

अगस्त महीने के प्रमुख व्रत और तिथि-त्योहार

August 2024 Vrat Festival List: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री का कहना है कि ‘सावन का महीना भी अगस्त के महीने में ही होगा और अंग्रेजी कैलेंडर में यह आठवां महीना है। अगस्त के महीने में रक्षाबंधन जन्माष्टमी जैसे कई बड़े त्यौहार पड़ रहे हैं। इसलिए कई बड़े व्रत भी हैं।

देखिए August 2024 Vrat Festival List

  • अगस्त माह की शुरुआत ही गुरु प्रदोष व्रत से हो रही है. सावन महीने में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व बताया गया है. यह 1 अगस्त को है.
  • 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि है. शिव चतुर्दशी व्रत भी है. सावन का महीना है. ऐसे में यह दिन भी बहुत खास है. सावन शिवरात्रि में शिव जी की पूजा का विशेष महत्व है.
  • 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या है, स्नान दान श्राद्ध अमावस्या भी है.
  • 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है. सावन सोमवार का दिन बहुत ही विशेष माना जाता है. यह शिवजी के लिए समर्पित दिन होता है.
  • 6 अगस्त को चंद्र दर्शन, सिंधारा दोज और मंगला गौरी व्रत है.
  • 7 अगस्त को हरियाली तीज है. स्वर्ण गौरी व्रत भी है, इस दिन पति की लंबी आयु के लिए हरियाली तीज का व्रत किया जाता है.
  • 8 अगस्त को विनायक चतुर्थी व्रत है.
  • 9 अगस्त को नाग पंचमी है, जो बहुत ही विशेष दिन होता है.
  • 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है, जो बहुत ही विशेष है.
  • 13 अगस्त को मंगला गौरी व्रत है.
  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस तो है ही. इसके साथ ही श्रावण पुत्रदा एकादशी भी है.
  • 17 अगस्त को शनि प्रदोष व्रत है.
  • 19 अगस्त को सावन सोमवार का पांचवा और आखिरी सोमवार है. साथ ही सावन महीने की इस दिन समाप्ति भी है. इसके अलावा श्रावण पूर्णिमा है. रक्षाबंधन का विशेष त्योहार है.
  • 20 अगस्त को भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाएगी. सावन खत्म हो जाएगा और कजलियां भी इसी दिन है.
  • 22 अगस्त को कजरी है, सातवा तीज है, गणेश चतुर्थी व्रत भी है.
  • 25 अगस्त को हरछठ है.
  • 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी है, यह दिन बहुत ही विशेष माना जाता है.
  • 29 अगस्त को अजा एकादशी है.
  • 31 अगस्त को प्रदोष व्रत कृष्ण और पर्यूषण पर्व की शुरूआत हो जाएगी.

August 2024 Vrat Festival List
The month of August is starting with Guru Pradosh Vrat. Pradosh Vrat is said to be of great importance in the month of Sawan. It is on 1st August.

Sawan Shivratri is on 2nd August. There is also Shiva Chaturdashi fast. It is the month of Sawan. In such a situation, this day is also very special. Worship of Lord Shiva has special significance in Sawan Shivratri.

Hariyali Amavasya is on 4th August, there is also Snan Daan Shraddha Amavasya.

August 5 is the third Monday of Sawan. Sawan Monday is considered very special. This is a day dedicated to Lord Shiva.

Chandra Darshan, Sindhara Doj and Mangala Gauri Vrat are on 6th August.

Hariyali Teej is on 7th August. There is also Swarna Gauri Vrat, on this day Hariyali Teej fast is observed for the long life of the husband.

Vinayak Chaturthi fast is on 8th August.

Nag Panchami is on 9th August, which is a very special day.

12th August is the fourth Monday of Sawan, which is very special.

13th August is Mangala Gauri Vrat.

15th August is Independence Day. Along with this, there is also Shravan Putrada Ekadashi.

17th August is Shani Pradosh Vrat.

19th August is the fifth and last Monday of Sawan Monday. Also, the month of Sawan ends on this day. Apart from this, there is Shravan Purnima. Rakshabandhan is a special festival.

20th August will mark the beginning of Bhadrapad month. Sawan will end and Kajaliya is also on this day.

22nd August is Kajari, Satva Teej, Ganesh Chaturthi Vrat is also on this day.

25th August is Har Chhath.

26th August is Shri Krishna Janmashtami, this day is considered very special.

29th August is Aja Ekadashi.

31st August will mark the beginning of Pradosh Vrat Krishna and Paryushan festival.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button